The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • IPS shiladitya chetia suicide ...

पत्नी की कैंसर से मौत हुई, तो असम के गृह सचिव ने ICU में ही कर ली ख़ुदकुशी

IPS शिलादित्य ने अपने करियर की शुरुआत में पहले गोलाघाट, तिनसुकिया और सोनितपुर ज़िलों में बतौर SP कमान संभाली. फिर असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में भी काम किया और फिर असम के गृह सचिन बनाए गए थे.

Advertisement
shiladitya chetia
IPS शिलादित्य चेतिया.
pic
सोम शेखर
19 जून 2024 (Published: 10:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शिलादित्य चेतिया. 2009 बैच के IPS अफ़सर. असम कैडर. DIG रैंक के थे. असम सरकार में गृह और राजनीतिक सचिव के पद पर कार्यरत थे. पत्नी को कैंसर था. गुवाहाटी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके चंद मिनट बाद ही IPS शिलादित्य ने ख़ुदकुशी कर ली. वो 44 बरस के थे.

IPS शिलादित्य ने अपने करियर की शुरुआत में पहले गोलाघाट, तिनसुकिया और सोनितपुर ज़िलों में बतौर SP कमान संभाली. फिर असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में भी काम किया और फिर असम के गृह सचिन बनाए गए थे. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, बीते चार महीनों से शिलादित्य छुट्टी पर थे. अपनी बीमार पत्नी अगमोनी बरबरुआ की देखभाल के लिए. गुवाहाटी शहर के एक निजी अस्पताल (नेमकेयर अस्पताल) में उनका इलाज चल रहा था. अस्पताल के MD डॉ. हितेश बरुआ ने मीडिया को जानकारी दी कि पति-पत्नी क़रीब दो महीने से अस्पताल में ही रह रहे थे.

वो क़रीब दो साल से बीमारी से जूझ रही थीं. उनका इलाज कहीं और चल रहा था. पिछले दो महीने से उनका हमारे यहां इलाज चला. पिछले तीन दिनों से हमने उन्हें बता दिया था कि पेशेंट की हालत बिगड़ रही है.

आज शाम 4.30 बजे, जो डॉक्टर मौजूद थे, उन्होंने शिलादित्य जी को उनकी पत्नी की मौत की सूचना दी. तब वो ICU में ही थे. डॉक्टर और एक नर्स उसके साथ कमरे में थे. उन्होंने उनसे बाहर जाने को कहा, ये कहते हुए कि वो प्रार्थना करना चाहते हैं. किसी ने ऐसी स्थिति की कल्पना नहीं की थी... थोड़ी देर बाद कमरे के अंदर से तेज़ आवाज सुनाई दी. वो दौड़कर आए और देखा कि चेतिया का शव खून से लथपथ पड़ा था.

पत्नी की मौत शाम 4.24 बजे हुई, जबकि उनकी मौत शाम 4.32 बजे. डॉ बरुआ के मुताबिक़, चेतिया ने अपनी सर्विस पिस्तौल से अपने सिर के पिछले हिस्से में गोली मार ली. चेतिया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी है कि दंपति का कोई बच्चे नहीं हैं.

असम के डीजीपी जी पी सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. लिखा,

एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में IPS 2009 RR शिलादित्य चेतिया ने आत्महत्या कर ली. पूरा असम पुलिस परिवार गहरे शोक में है.

पुलिस अभी भी उनकी मौत के पीछे की परिस्थितियों की जांच कर रही है.

वीडियो: राहुल गांधी, पीएम मोदी पर असम की लड़कियां ऐसा बोलीं, हिमंता भी गौर से सुनेंगे

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement