'ये सबसे घमंडी सरकार... ', INDIA की बैठक के बाद केजरीवाल और अन्य नेता क्या बोले?
उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने बताया अब आगे का रास्ता क्या होगा?
मुंबई के ग्रांड हयात होटल में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक हुई. आज इस मीटिंग का दूसरा और आखिरी दिन था. इस बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए. शुक्रवार, 1 सितंबर को INDIA गठबंधन के कई बड़े नेताओं ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. बताया आगे क्या और कैसे होगा.
मुंबई बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा,
मोदी सरकार ने 'संस्थागत भ्रष्टाचार' को बढ़ावा दिया“गठबंधन पार्टियां तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगी. हम 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' की भावना से भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे. एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम की गई, लेकिन लोग जानते हैं कि 2014 में इसकी कीमत क्या थी और कितनी बढ़ी. पांच साल तक कीमतें बढ़ीं और चुनाव से पहले कम हो गईं. 'पहले लूट, फिर छूट.' भारत की पार्टियां डर का माहौल दूर करने के लिए काम करेंगी.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया ब्लॉक की बैठक में कहा,
'प्रेस की आजादी' बहाल“पटना में पहली बैठक एजेंडा तय करने के बारे में थी. फिर दूसरी मुलाकात बेंगलुरु में हुई. हम सब फिर मुंबई में मिल रहे हैं. हमारा लक्ष्य महंगाई, बेरोजगारी से लड़ना है. मोदी 100 रुपये बढ़ाते हैं और 2 रुपये कम करते हैं. गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी का कोई मतलब नहीं है. यह फर्जीवाड़ा है. मोदी कभी गरीबों के लिए काम नहीं कर सकते. वह बड़े उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं. हम आज तय किए गए प्रस्तावों के आधार पर काम करेंगे. हम राज्यों में बैठकें करेंगे. मैंने एजेंसियों का उपयोग उस प्रकार कभी नहीं देखा जिस प्रकार आज किया जाता है. मोदी ने बिना किसी से पूछे विशेष सत्र की घोषणा कर दी. किसी कमेटी को नहीं बुलाया गया. अन्य लोगों से कोई चर्चा नहीं की गयी. जब मणिपुर जल रहा था, कोविड के मामले बढ़ रहे थे, चीन भारतीय भूमि पर कब्जा कर रहा था, तब कभी विशेष सत्र नहीं बुलाया गया. अभी मुझे एजेंडा नहीं पता. मोदी तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं. ‘संस्थागत भ्रष्टाचार’ मोदी सरकार की निशानी है. अगली बैठक जल्द ही तय की जाएगी."
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो अभी केंद्र में हैं वो जाएंगे, वो हारेंगे. उन्होंने मीडिया पर कब्जा कर लिया है. उन्हीं की खबरें छपती हैं. जैसे ही वो हारेंगे तो प्रेस वाले भी आजाद हो जाएंगे. जो आपका मन करेगा फिर आप वो लिखना. वे देश का इतिहास बदलना चाहते हैं, ऐसा नहीं होने देंगे. गठबंधन तैयार है, चुनाव भी समय से पहले हो सकता है.
मोदी सरकार सबसे भ्रष्टइंडिया गठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,
“यह गठबंधन 28 राजनीतिक दलों का नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है, जो 21वीं सदी के भारत के निर्माण के लिए शामिल हुए हैं. यह भारत की अब तक की सबसे भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है. हम पढ़ रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार एक व्यक्ति को देश से पैसा बाहर ले जाने में मदद कर रही है. यह देखने में और कुछ नहीं बल्कि दुखद है.”
उन्होंने कहा कि जब लोग रोजगार की मांग कर रहे हैं. सरकार केवल एक व्यक्ति के लिए काम कर रही है. ये लोग खुद को भगवान से ऊपर समझने लगे हैं और यही उनके पतन की शुरुआत है. अब बड़ी ताकतें काम करना शुरू कर देंगी, ये भारत को तोड़ने की कोशिश करेंगी और अंदर ही अंदर लड़ाई की खबरें आएंगी. लेकिन, हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यहां किसी की नजर किसी पोस्ट पर नहीं है. हमने सीट-बंटवारे, मीडिया, सोशल मीडिया और अभियान डिजाइन जैसी जिम्मेदारियां ली हैं.
ये भी पढ़ें: ये 14 लोग मिलकर तय करेंगे विपक्षी गठबंधन INDIA में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी!
वीडियो: अडानी पर हमला, फिर राहुल गांधी ने चीन के किस बंदे का नाम लेकर बड़ा हमला कर दिया?