The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haridwar Road accident on Delh...

हरिद्वार से स्कूटी पर लौट रहे मां-बेटे, गलत साइड से आ रही कार ने टक्कर मारी, दोनों की मौत

हादसे का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक मारुति सुजुकी ऑल्टो कार गलत साइड से आ रही है. जिसकी रफ्तार भी काफी तेज़ थी.

Advertisement
Delhi-Meerut Expressway accident video
हादसे में स्कूटी पर सवार मां और उसके बेटे की मौत हो गई. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
22 जुलाई 2024 (Updated: 22 जुलाई 2024, 20:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. कार गलत साइड से आ रही थी और उसकी रफ्तार काफी तेज़ थी. हादसे में स्कूटी पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मां-बेटे हरिद्वार में गंगा स्नान कर दिल्ली लौट रहे थे. पुलिस ने कार चालक को गिरफ़्तार कर लिया है. और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आजतक से जुड़े मंयक गौर की रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना 21 जुलाई शाम करीब 7.30 बजे की है. इस दर्दनाक हादसे का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है. X पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक मारुति सुजुकी ऑल्टो कार गलत साइड से आ रही है. उसकी रफ्तार भी तेज थी. उसी लेन में स्कूटी पर सवार मां और बेटा आ रहे हैं. दोनों की टक्कर होती है और पीछे बैठी महिला करीब 10 फीट ऊपर हवा में उछलकर सड़क पर दूर जाकर गिर जाती है. CCTV फुटेज  में यह भी दिख रहा है कि बेटे ने हेलमेट पहना हुआ है लेकिन उनकी मां ने हेलमेट नहीं पहना था.

यह भी पढ़ें: पुणे पोर्श एक्सीडेंट: नाबालिग आरोपी की मां अरेस्ट, बेटे को बचाने के लिए ब्लड सैंपल में 'खेल' किया था!

पुलिस ने बताया है कि यह दुर्घटना 21 जुलाई की रात गाजियाबाद के महरौली अंडरपास के पास हुई. आजतक से बातचीत के दौरान ACP वेब सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि दिल्ली के हर्ष विहार के रहने वाले यश गौतम और उनकी मां स्कूटी पर सवार थे. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

ACP ने आगे पताया कि का ऑल्टो कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. और मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

आपको बता दें, एक्सप्रेसवे पर दोपहिया,तिपहिया वाहन, ट्रैक्टर और बैलगाड़ी चलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. 

वीडियो: घरवालों ने मना किया नहीं माने, रातभर की नए साल की पार्टी, लौटते वक्त एक्सीडेंट हुआ, 6 की मौत

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement