The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Goldy Brar confess he killed Siddhu Moosewala now his next target is Salman Khan

सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 'जरूरी' बताकर गोल्डी बराड़ ने क्या वजह बता दी?

गोल्डी बराड़ का दावा है कि मूसेवाला उसके दुश्मनों से जुड़े हुए थे और इस सब को लेकर उसने शिकायत भी की थी. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

Advertisement
goldy brar confess he killed siddhu moosewala
बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की वजह भी बताई है. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
26 जून 2023 (Updated: 26 जून 2023, 11:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई थी. फरार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी ज़िम्मेदारी ली थी. इंडिया टुडे से बातचीत में गोल्डी ने मूसेवाला को मारने की वजहों पर कुछ प्रकाश डाला है. साथ ही कहा है कि अब सलमान खान उसके निशाने पर हैं. 

आज तक की क्राइम टीम में डिप्टी एडिटर अरविंद ओझा ने गोल्डी बराड़ से फ़ोन पर बात की. ओझा ने गोल्डी बराड़ से पहला सवाल पूछा: 

सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में हत्या हुई थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कहा कि इसमें आपका हाथ है और पंजाब पुलिस ने यही बात कही. क्या आपने ही सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाया है? 

जवाब:

"हां ये बात तो मैंने पहले भी कबूल की है. बहुत सोच समझकर हमने ऐसा किया है. इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े, हम देंगे लेकिन जो जरूरी था, हमने कर दिया."

सवाल:
सिद्धू मूसेवाला को क्यों मरवाया? गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल में था तो क्या आपने ही शूटर्स अरेंज करवाए? 

जवाब:

''इस काम में मैं अकेला नहीं था. कई लोग शामिल थे. सिद्धू की हत्या करने का कोई एक कारण नहीं था. उसके बहुत सारे कारण थे. उसके पास जरूरत से ज़्यादा पैसा था. पॉलिटिकल पावर और पुलिस की पावर थी, जिसका वो मिसयूज कर रहा था. उसको सबक सिखाना जरूरी था, जो हमने सिखा दिया.

उसने ताकत के नशे में हमारा कुछ ऐसा पर्सनल नुकसान किया था, जिसकी माफी नहीं थी. आप चाहें तो कुछ चीज़ें खुद भी पता करके देख सकते हैं. ये चीज़ें मूसेवाला को हमारे दुश्मनों से कनेक्ट करती हैं, जो हमारे साथियों को मारने में शामिल रहे. हमने पहले भी ये बताने की कोशिश की थी. मूसेवाला के (पंजाब) डीजीपी के बेटे से संबंध थे. सीएम के साथ उठना-बैठना था. उनसे कौन पूछताछ करता. सो इसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया."

अरविंद ओझा और गोल्डी बराड़ की पूरी बातचीत आप यहां सुन सकते हैं -

वीडियो: सिद्धू मूसे वाला की अंतिम अरदास में टूटती आवाज में पिता ने सुनाए बेटे के किस्से

Advertisement