G20 के बीच में बाइडन के काफिले का ड्राइवर सवारी उठाने चला गया, होटल के बाहर ऐसे पकड़ा गया
दिल्ली G20 summit में मौका मिलते ही एक कैब ड्राइवर ऐसा भी करेगा, किसने ही सोचा होगा?
Delhi में G20 Summit के बीच में मौका मिला तो सोचा पैसा कमा लें. और ड्राइवर गाड़ी लेकर निकल गया कस्टमर उठाने. लेकिन ज्यादा होशियारी काम नहीं आई क्योंकि कस्टमर उसे ऐसी जगह लेकर पहुंचा जहां उसकी चालाकी पकड़ी गई. ये खबर G20 समिट की है. जिसका आज दूसरा और आखिरी दिन है. इसमें हिस्सा लेने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) भी आए थे, जो अब वापस जा चुके हैं. लेकिन अब ख़बर सामने आई है कि उनकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही हुई है. बाइडन के काफ़िले के कुछ अधिकारियों के लिए लगाई गई एक गाड़ी का ड्राइवर किसी और को छोड़ने दूसरे होटल पहुंच गया. और ऐसे वैसे होटल नहीं, जिस होटल में यूएई के क्राउन प्रिंस बिन सलमान ठहरे हुए थे. घटना के बाद ड्राइवर को पुलिस हिरासत में लिया गया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार (10 सितंबर) को सुबह 8 बजे ये घटना हुई. ड्राइवर के कस्टमर एक कारोबारी थे. जिन्हें ड्राइवर ने लोधी स्टेट इलाके से पिक किया और ताज होटल लेकर आ गया. वहां होटल की सुरक्षा एजेंसियों ने उसे रोका. कार में कई स्टिकर लगे हुए थे, इसलिए सिक्योरिटी जांच कर रहे अफसरों ने तुरंत मैसेज फ्लैश किया. और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: सुनक मंदिर में नंगे पांव चले, पर G20 में PM मोदी से बात किस मुद्दे पर हुई?
पकड़े जाने पर ड्राइवर क्या बोला?रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर ने पुलिस को पूछताछ में बताया,
“अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ITC मौर्या में रुके हैं. वहां मुझे साढ़े नौ बजे पहुंचना था. मेरे पास समय था. इसलिए सुबह 8 बजे मैं अपने एक पुराने कस्टमर को लोधी स्टेट से लेकर होटल ताज चला गया. मुझे प्रोटोकॉल नहीं पता था.”
बाद में पूछताछ के बाद ड्राइवर को छोड़ दिया गया, लेकिन एजेंसियों ने उसे जो बाइडेन के काफिले से हटा दिया. उसकी कार के सभी स्टिकर भी हटा दिए गए.
ये भी पढ़ें:- G20 का देश कनाडा जहां मुक्का मारकर प्रधानमंत्री बन गए जस्टिन ट्रूडो
वीडियो: 'गरीबों को छिपा रही सरकार,' राहुल गांधी ने मोदी सरकार से और क्या कहा? चिढ़ गए लोग जवाब में ये बोले