The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • ex ips nc asthana tweet delete...

पहलवानों को 'गोली मार देंगे' कहने वाले पूर्व IPS का ट्वीट किसी को दिख रहा क्या?

एनसी अस्थाना की पुलिस बिरादरी ने ही खिंचाई कर दी.

Advertisement
bajrang punia indian police foundation reply on ex ips tweet
अस्थाना के ट्वीट पर इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने भी प्रतिक्रिया दी. (फोटो- PTI/ट्विटर)
pic
मनीषा शर्मा
29 मई 2023 (Updated: 29 मई 2023, 23:33 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों के लिए ‘गोली मार देंगे’ वाली भाषा का इस्तेमाल करना पूर्व IPS अधिकारी एनसी अस्थाना को भारी पड़ गया. उन्हें जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया से तो जवाब मिला ही, पुलिस बिरादरी ने भी लताड़ लगा दी. हर तरफ से हो रही कड़ी आलोचना के बीच एनसी अस्थाना का विवादित ट्वीट अब नहीं दिख रहा. उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया है.

पूर्व IPS ने ट्वीट डिलीट किया

रविवार, 28 मई को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया था. उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. उस दौरान पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा था- 'हमें गोली मार दो.' इसी पर पूर्व IPS अधिकारी एनसी अस्थाना ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था,

"जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे. मगर, तुम्हारे कहने से नहीं. अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है. दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है. उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी. मगर वो जानने के लिये पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है. फिर मिलेंगे पोस्टमॉर्टम टेबल पर!"

अस्थाना के इस ट्वीट का जवाब देते हुए ओलंपियन बजरंग पूनिया ने कहा था,

‘ये ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है. भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने. कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पर खाएंगे तेरी गोली. हमारे साथ अब ये ही करना रह गया है तो ये भी सही.’

इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने भी लताड़ा

एनसी अस्थाना का ट्वीट इंडियन पुलिस फाउंडेशन को भी नागवार गुजरा. उसने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 

‘एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का इस तरह का धमकी भरा ट्वीट परेशान करने वाला है. इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. यह पूरे पुलिस बल की प्रतिष्ठा की छवि बिगाड़ता है.’

कई अन्य लोगों ने अस्थाना को आड़े हाथ लिया जिसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

वीडियो: दिल्ली पुलिस ने पहलवानों पर FIR कर दी, 'दंगा करने' के साथ और कौन सी धाराएं लगाईं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement