The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • ecuador violence gunmen stoppe...

लाइव TV पर आ गए बंदूक़धारी, रुकवा दिया टेलिकास्ट! इक्वाडोर में चल क्या रहा है?

जेलों में दंगे हो गए हैं. क़ैदियों ने कई जेल गार्ड्स को बंधक बना लिया है. राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने 60 दिनों की इमरजेंसी घोषित कर दी है.

Advertisement
ecuador violence gunmen in tv studio
लाइव प्रसारण के दौरान टीवी स्टूडियो में घुसे नकाबपोश हथियारबंद. (फ़ोटो - रॉयटर्स)
pic
सोम शेखर
10 जनवरी 2024 (Published: 12:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर (Ecuador) में एक लाइव ब्रॉडकास्ट रोक दिया गया. मुंह पर कपड़े बांधे कुछ लोग आए, लाइव टीवी पर बंदूक़ें लहराईं, वहां काम कर रहे एंकर-कैमरावालों पर बंदूक़ तानी और प्रोग्राम रोक दिया.

पूरा इक्वाडोर भीषण हिंसा की चपेट में है. अभी तक 10 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जेलों में दंगे हो गए हैं. क़ैदियों ने कई जेल गार्ड्स को बंधक बना लिया है. राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने 60 दिनों की इमरजेंसी घोषित कर दी है. सुरक्षा बल स्थिरता बहाल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उन पर भी हमले हो रहे. पुलिस अफ़सरों का अपहरण कर लिया गया.

ये सब क्यों हो रहा है?

ये सब शुरू हुआ, जब कुख्यात गैंग लीडर होज़े अडॉल्फ़ो मसियस 'फ़ितो' जेल से ग़ायब हो गया. फ़ितो संगठित अपराध, ड्रग्स की तस्करी और हत्या के लिए 34 साल की सज़ा काट रहा था. अक्टूबर 2023 में उस पर एक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या का आरोप लगे थे. देशभर की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. और, इसी बीच मेक्सिकन और कोलम्बियन कार्टेल से जुड़े गैंग्स के बीच ताक़त के लिए लड़ाई चल रही है.

इन्हीं में से एक गैंग गुआयाकिल शहर में टीसी टेलीविज़न के स्टूडियो में घुस गई. न्यूज़ एजेंसी AFP से बात करते हुए चैनल के एक कर्मचारी ने बताया,

"वो हमें मारने आए थे. भगवान का शुक्र है, ऐसा हुआ नहीं. मगर अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं."

राष्ट्रपति नोबोआ ने फ़ितो के भागने के बाद कार्टेल का मुक़ाबला करने की कसम खाई, लेकिन अब उनके सामने एक जटिल और अस्थिर स्थिति है. आपातकाल और नाइट कर्फ़्यू का विरोध करते हुए गैंगस्टर्स ने पुलिस अधिकारियों का अपहरण कर लिया है और कई शहरों में विस्फोट किए हैं. गैंग्स ने ये एलान भी किया है, कि अगर रात 11 बजे के बाद कोई सड़क पर पाया जाएगा, तो उसे मार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - ट्रक में 46 लाशें मिलने से टेक्सस में हड़कंप, गवर्नर ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को लपेट दिया

सोशल मीडिया पर अगवा किए गए एक पुलिस अफ़सर का वीडियो वायरल है, जिसमें वो सरकार के ख़िलाफ़ युद्ध की चेतावनी पढ़ रहे हैं. बंदूक़ की नोक पर पुलिस अफ़सर पढ़ते हैं,

"तुमने जंग का एलान किया, तो बदले में तुम्हें जंग ही मिलेगा. तुमने आपातकाल घोषित किया, तो हम पुलिस, नागरिकों और सैनिकों को स्पॉयल्स ऑफ़ वॉर घोषित करते हैं."

अभी फ़ितो की तलाश चल ही रही है, उधर अधिकारियों ने खुलासा किया है कि लॉस लोबोस गैंग का एक और कुख्यात नार्को बॉस फैब्रिकियो कोलन ‘पिको’ भी जेल से भाग गया है.

ड्रग्स से संबंधित हिंसा ने इक्वाडोर पर भारी असर डाला है. 2018 से 2022 तक हत्या की दर चौगुनी हो गई है और केवल पिछले साल 7,800 से ज़्यादा हत्याएं दर्ज की गईं. फरवरी 2021 से चली आ रही गैंगवॉर का नतीजा ये है कि क़ैदियों के बीच झड़पों में 460 से अधिक मौतें हुई हैं.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement