The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump and mahendra sing...

"एमएस धोनी की वजह से फिर राष्ट्रपति बने डॉनल्ड ट्रंप", अब ये क्या चल रहा है?

धोनी का जर्सी नंबर 7 है. धोनी के फैन्स ने इसी जर्सी नंबर से डॉनल्ड ट्रंप की जीत को जोड़ा है. तमिल में 'थला' - जिसका तमिल में अर्थ 'नेता' होता है. ट्रंप की जीत पर धोनी फैन्स उनके लिए कह रहे हैं Thala for a reason.

Advertisement
dhoni donald trump
मीम्स में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी की फेसम मीम 'थाला फॉर ए रीज़न' (Thala for a reason)भी शामिल हैं.
pic
मनीषा शर्मा
6 नवंबर 2024 (Updated: 6 नवंबर 2024, 22:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे, ये तय हो गया है. कुल 538 इलेक्टोरल वोट में से उन्हें 277 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं. बहुमत से 7 ज़्यादा. उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस अब तक 224 वोट पाने में ही कामयाब हो पाई हैं. डॉनल्ड ट्रंप की वापसी के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. इन मीम्स में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी के फेसम मीम 'थला फॉर ए रीज़न' (Thala for a reason) भी शामिल है.

धोनी का जर्सी नंबर 7 है. उनके फैन्स ने इसी जर्सी नंबर से डॉनल्ड ट्रंप की जीत को जोड़ा है. तमिल में 'थला' - जिसका तमिल में अर्थ 'नेता' होता है. इसलिए धोनी के फैन्स 7 नंबर के साथ धोनी को 'थला फॉर ए रीज़न' कहने लगे. फिलहाल जो सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं, इनमें धोनी और डॉनल्ड ट्रंप की एक फ़ोटो सामने आई है. जो पिछले साल एक गोल्फ मैच के दौरान क्लिक की गई थी.

एक यूजर ने अमेरिकी चुनाव की तारीख का अजीबोगरीब ‘गणित’ लगाया और उसे धोनी के मशहूर नंबर 7 से जोड़ दिया. 

dhoni
मीम स्क्रीनशॉट

संजीव सिंह नाम के यूजर ने धोनी और ट्रंप की तस्वीर और एक मीम के साथ पोस्ट किया, जिसमें ट्रंप को फोन पर यह कहते हुए देखा जा सकता है,

"हमने कर दिखाया, एमएस."

dhoni
मीम स्क्रीनशॉट

एक यूजर ने एक कोलाज शेयर किया जिसमें धोनी, पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप हैं. मतलब ये कि धोनी, मोदी से मिले तो वो पीएम बन गए, और ट्रंप से मिले तो वो राष्ट्रपति चुनाव जीत गए. इसी बात पर 'Thala for a reason'.

dhoni
मीम स्क्रीनशॉट

यह भई पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप की इस बार की जीत सच में बहुत बड़ी है, इन आंकड़ों से पूरा गणित समझ लीजिए

एक यूजर ने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,

"अब हमें क्रेडिट दीजिए."

dhoni
मीम स्क्रीनशॉट

दूसरे यूजर ने इसका जवाब देते हुए लिखा,

"क्रेडिट की जरूरत नहीं है. क्रेडिट खुद-ब-खुद थला साहब के पास चला जाता है."

dhoni
मीम स्क्रीनशॉट

एक और यूजर ने लिखा,

"थला की सलाह के बाद, ट्रंप की लाइफ पहले जैसी नहीं रही."

dhoni
मीम स्क्रीनशॉट

माही नाम के यूजर ने वही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

"धोनी के साथ सिर्फ़ एक गोल्फ़ मैच और ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बन गए."

dhoni
मीम स्क्रीनशॉट


रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर 2024 के अमेरिकी चुनावों में जीत हासिल की है. ट्रंप ने 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ बहुमत हासिल किया. वह दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभालेंगे.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने समर्थकों के सामने क्या बड़ी बात कह दी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement