The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi rk puram man kills colle...

दिल्ली: कलीग की हत्या की, लाश को दूसरे कलीग के आंगन में गाड़ा और ऊपर चबूतरा बनवा दिया

हत्या करने के लिए अनीस ने पांच दिन की छुट्टी ली थी.

Advertisement
delhi rk puram murder
घटना 27 अगस्त को हुई थी लेकिन पुलिस ने हत्या का खुलासा 20 सितंबर को किया है. (फ़ोटो/आजतक/ बाएं-आरोपी अनीस,दाएं-चबूतरा बनाने वाला प्लम्बर)
pic
मनीषा शर्मा
20 सितंबर 2023 (Published: 24:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के आरके पुरम में एक सरकारी क्लर्क ने अपने सीनियर सहकर्मी की हत्या कर दी. बाद में लाश को दूसरे सहकर्मी के घर दफ़ना दिया और उसपर सीमेंट से चबूतरा बनवा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है, जिसका नाम अनीश है. पुलिस का कहना है कि अनीश ने अपना जुर्म कबूल लिया है. अनीश ने पुलिस को बताया कि उसने सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस ऑफिसर कॉम्प्लेक्स के सीनियर सर्वेयर महेश से 9 लाख़ रुपए उधार लिए थे. महेश उसकी गर्लफ्रेंड को भी परेशान कर रहा था इसलिए उसने महेश की हत्या कर दी. घटना 27 अगस्त को हुई थी लेकिन पुलिस ने हत्या का खुलासा 20 सितंबर को किया.  

हत्या करने के लिए ली छुट्टी

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक अनीस ने महेश की हत्या करने के लिए ऑफिस से 5 दिन की छुट्टी ली थी. 27 अगस्त को वो अपने गांव सोनीपत पहुंचा. वहां से 28 अगस्त को उसने महेश को वॉट्सऐप कॉल किया. पैसे वापस देने का झांसा देकर उसे अपने फ्लैट पर बुलाया. अनीस ने सोनीपत में अपना फ़ोन छोड़ा ताकि उसकी लास्ट लोकेशन सोनीपत ही आए. दोनों आरके पुरम में अनीस के फ्लैट पर मिले. वहां मौका पाकर अनीस ने महेश पर लोहे की रॉड से हमला किया और पीट-पीटकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. बाद में अनीस ने महेश का फ़ोन लिया और फ्लैट पर लाश को छोड़कर वहां से निकल गया. और महेश के फ़ोन को फरीदाबाद में ऑन करके ऑफ कर अपने पास रख लिया.

घरवालों ने की पुलिस में शिकायत

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 29 अगस्त को महेश के भाई ने पुलिस में फ़ोन कर शिकायत की. कहा कि उसका भाई 28 अगस्त को घर से दिन में 12:30 बजे निकला था. उसने अपनी पत्नी से कहा था कि वो अपने दोस्त के फ्लैट पर जा रहा है. लेकिन जब महेश के भाई ने अनीस को फ़ोन किया तो उसने कहा कि महेश आया था लेकिन कुछ देर बाद वहां से निकल गया और वादा किया कि वो महेश को ढूंढने में उनकी मदद करेगा.  

एक चाभी से पुलिस आरोपी तक पहुंची

अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद जांच शुरू की तो अनीस डर गया. उसने एक दूसरे सहकर्मी से उसके फ्लैट की चाबी लेकर उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवाई. फिर वो कार से महेश की लाश को सहकर्मी के फ्लैट पर ले गया. उसने महेश की लाश को सहकर्मी के फ्लैट के पीछे तकरीबन डेढ़ फीट गहरे गड्ढे में दफ़ना दिया. बाद में पास में रहने वाले प्लम्बर राहुल को बुलाकर लाश के गड्ढे के ऊपर सीमेंट का चबूतरा बनवा दिया.

वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस को पता चला की महेश ने अनीस को 9 लाख़ रुपए की उधारी दी हुई थी तो पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की. तलाशी में पुलिस को अनीस के पास महेश की कार की चाबी मिल गई. पूछताछ में अनीस ने अपना जुर्म कबूल लिया. मामले की आगे जांच चल रही है.

प्लम्बर ने पूरी बात बताई

आजतक से बातचीत को दौरान प्लम्बर ने बताया कि आरोपी ने खुद वहां खड़े होकर चबूतरा बनवाया था. उन्होंने कहा,

“मैंने अनीस से पूछा था कि यहां सीमेंट का चबूतरा क्यों बनवा रहे हो तो उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी आने वाली है. यहां पानी ज़्यादा जमा होता है इसलिए बनवाना पड़ रहा है.” 

ये भी पढ़ें: 'गदर 2' देखने के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी
 

वीडियो: दिल्ली मर्डर का CCTV को देख बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने क्या कह दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement