The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi police arrested Chinese ...

43 लाख के वॉट्सऐप फ्रॉड में गिरफ्तार चीनी नागरिक '100 करोड़' का खिलाड़ी निकला

वॉट्सऐप पर 100 करोड़ रुपये के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले का पता चला था. इसी सिलसिले में एक चीनी व्यक्ति गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली साइबर पुलिस ने बताया कि आरोपी वॉट्सऐप ग्रुपों के जरिए संचालित ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले में शामिल था.

Advertisement
chinese man arrested in delhi
जांच में अधिकारियों को पता चला कि आरोपी कई राज्यों में 100 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले से भी जुड़ा हुआ है. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
19 नवंबर 2024 (Published: 18:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की शाहदरा साइबर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम फैंग चेनजिन (Fang Chenjin) है. आरोप है कि फैंग चेनजिन ने 43.5 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की है. लेकिन आगे की जांच में अधिकारियों को पता चला कि आरोपी कई राज्यों में 100 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले से भी जुड़ा हुआ है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा के इनपुट्स के मुताबिक फैंग वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले में शामिल था. धोखाधड़ी को लेकर जुलाई 2024 में सुरेश कोलीचियिल अच्युतन नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि उनके साथ शेयर बाजार ट्रेनिंग सेशन में धोखाधड़ी की गई है. उन्हें 43.5 लाख रुपये का निवेश करने के लिए कहा गया था. एक स्कीम बताई गई थी, लेकिन वह स्कीम फर्जी निकली.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जांच में पाया कि 43.5 लाख रुपये आरोपियों द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. जांच में फैंग का नाम सामने आया. पुलिस ने पाया कि आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फैंग का नाम साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दो अन्य मामलों में भी है. पुलिस को साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज 17 अतिरिक्त शिकायतें भी मिलीं, जो सभी एक ही फिनकेयर बैंक खाते से जुड़ी थीं.

यह भी पढ़ें: ATM कार्ड से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक, ऑनलाइन फ्रॉड के इन तरीकों को देखकर आप हैरान रह जाएंगे

पुलिस ने यह भी बताया कि यह रकम दिल्ली के मुंडका में महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से रजिस्टर एक बैंक खाते में जमा है. यह खाता धोखाधड़ी वाले लेन-देन से जुड़ा हुआ था. जिसमें अप्रैल में 1.25 लाख रुपये का ट्रांसफर भी हुआ था. कॉल रिकॉर्ड और बैंकिंग डेटा के आधार पर फैंग की पहचान की गई. बताया गया कि वो सफदरजंग एन्क्लेव में रह रहा था.

पुलिस ने फैंग को गिरफ्तार किया. उसने फैंग के मोबाइल फोन और वॉट्सऐप चैट से सबूत इकट्ठा किए. इन्हीं से घोटालों को अंजाम दिया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

वीडियो: दिल्ली पुलिस की नई साइबर हेल्पलाइन ऑनलाइन फ्रॉड होने पर पैसा वापस दिलवाएगी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement