'तेरे बाप की मेट्रो है', दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए भयानक जंग का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में तीन महिलाएं लड़ती दिख रही हैं.
एक नया दिन. दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल. इस बार घटना हल्की-फुल्की नहीं है. मारपीट की है. तीन महिलाएं लड़ रही हैं. किसी ने उनकी लड़ाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखकर लगा कि तीनों महिलाओं के बीच सीट को लेकर विवाद चल रहा था. साथ में थोड़ी-थोड़ी धक्का-मुक्की भी हो रही थी.
वीडियो को X पर Ghar Ke Kalesh नाम के अकाउंट से 15 अगस्त को शेयर किया गया. इसमें तीन महिलाएं दिख रही हैं. एक ने ब्लैक कलर का सूट पहना है. पीली साड़ी वाली महिला उसका साथ दे रही है. और जंग में शामिल तीसरी महिला ने नीले कलर का सूट पहन रखा है. तीनों सीट को लेकर तू-तू, मैं-मैं कर रही हैं. वीडियो से ऐसा लगता है कि ब्लैक सूट वाली महिला ने ब्लू सूट वाली महिला को थोड़ी सी जगह देनें के लिए कहा था. जिसके बाद बहस शुरु हो गई. झगड़े में इस्तेमाल हुए सारे शब्द तो यहां नहीं बता सकते, जो मुमकिन है वो बता देते हैं.
"मारेगी तू मारेगी.
पीछे हट जा नहीं तो एक ऐसा दूंगी.
करूं तेरी कंप्लेंट अभी.
तेरे बाप की मेट्रो है.
आवाज नीचे.
बदतमीज़..."
वीडियो कब का है, नहीं पता. लेकिन जब से वीडियो शेयर किया गया है उस पर कॉमेंट्स की बाढ़ आई हुई है. एक X यूजर ने लिखा,
"दसवीं के बाद के लिए करियर एडवाइज-
दिल्ली मेट्रो में कैमरा लेकर रोज ब्लॉग बनाओ.
जी हां दोस्तो, चलिए शुरु करते हैं."
दूसरे X यूजर ने लिखा,
“बोर होने पर कृपया दिल्ली मेट्रो में जाएं.”
मधु नाम की X यूजर ने लिखा,
“दिल्ली मेट्रो को ऐसे वीडियो से कमाई करने के बारे में सोचना चाहिए, वे वीडियो के अधिकारों पर ऑक्शन लगा सकते हैं.”
आपका दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर हो रहे झगड़ों के बारे में क्या कहना है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए.
वीडियो: Delhi Metro में मास्टरबेशन, डांस रील्स, बिकिनी गर्ल...असली नुकसान अब इन लोगों का होने वाला है!