The Lallantop
Advertisement
26 जून 2024 (Updated: 26 जून 2024, 14:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली CM केजरीवाल को अब CBI ने गिरफ़्तार कर लिया, अब ज़मानत का क्या होगा?

बीते 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें गिरफ़्तार किया था. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल को कुछ दिनों के लिए जेल से बाहर आकर प्रचार करने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद 1 जून से दिल्ली के मुख्यमंत्री तिहाड़ में ही बंद हैं.

Advertisement

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ़्तार कर लिया है. मंगलवार, 25 जून को जांच एजेंसी ने तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ की थी और आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया था. और, आज उन्हें दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान CBI ने केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ़्तार करने की अनुमति मांगी और कहा कि एजेंसी उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले भी गिरफ़्तार कर सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

अब उनकी ज़मानत का क्या होगा, ये जानने के लिए देखिए वीडियो.

 

 


 

 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement