The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • couple gets married inside mov...

चलती ट्रेन में शादी हुई, तो लोग बोले - 'जो जनता सिंगल है, तुरंत ट्रेन में यात्रा करना शुरू कर दे!'

वायरल वीडियो में ट्रेन में शादी हो रही है. बाक़ायदा वरमाला डाली गई, सिंदूर से मांग भरी गई. महमान हैं अनजान लोग, जो साथ सवारी कर रहे हैं.

Advertisement
couple marriage in train
सब लोग वीडियो में बजरंगबली की नारे लगाते हैं. (फ़ोटो - वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
2 दिसंबर 2023 (Published: 21:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शादियों का सीज़न चल रहा है. किसी की शादी महंगे गार्डन में हो रही है, किसी की घर पर, किसी की कोर्ट में. लेकिन इसी सीज़न में एक अजब सेटिंग की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्रेन में शादी हो रही है (Marriage in train Video). बाक़ायदा वरमाला डाली गई, सिंदूर से मांग भरी गई. महमान हैं अनजान लोग, जो साथ सवारी कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई है. लड़की की मांग में सिंदूर लगा हुआ है. वो सीट पर बैठती  है. लड़का उसे मंगलसूत्र पहनाता है. फिर वरमाला की बारी आती है. लोग लड़की को सीट से उठने से बोलते हैं, लेकिन पहले वो मना करती है. फिर बाद में उठ जाती है. मौजूद सह-यात्री उन्हें बताते हैं कि पहले वरमाला लड़का लड़की को पहनाएगा. फिर लड़की की बारी आएगी. बीच में लोग ‘बजरंगबली की जय’ के नारे लगाते हैं. लेकिन लड़की उनसे कहती है कि ‘भोलेनाथ की जय’ बोलो.

वायरल वीडियो किस शहर का है? वीडियो कब का है? वीडियो में जो कपल है, वो कहां का है? ये जानकारियां अभी तक सामने नहीं आई है. बस इसे अलग-अलग अकाउंट्स से शेयर किया जा रहा है. वीडियो एक हफ्ते पुराना है. इसपर कई लोग कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

"हमारे भारत की पब्लिक यह सब करवाने में सबसे आगे है."

ये भी पढ़ें - हेलीकॉप्टर में बैठ शादी करने आया था दूल्हा, प्रशासन ने हवा में ही 7 बार घूमाकर फेरे लगवा दिए

सोनिया नाम की यूज़र ने मज़ाक में लिखा,

"सब साथ देने में आगे हैं. वाह. बधाई हो सबको शादी संपन्न हुई."

अंकाक्षा नाम की यूज़र ने थोड़ी प्रेक्टिकल बात करते हुए लिखा,

"सच में बहुत अच्छी शादी है. पूरी दुनिया गवाह है कि पैसे की बटत हुई है. बधाई हो कपल को."

एक यूजर ने सिंगल लोगो के लिए लिखा,

"जिसकी शादी नहीं हो रही है सब ट्रेन में यात्रा करो."

श्याम नाम के यूजर ने मुगले-आज़म का गाना लिखकर बधाई दी,

"जब प्यार किया तो डरना क्या! जोड़ी हमेशा सलामत रहे."
 

कॉमेंट्स में लोग ये भी पूछ रहे है कि ट्रेन में सिंदूर, वरमाला और मंगलसूत्र कैसे आया. लेकिन ज़्यादातर लोग कपल को बधाई दे रहे हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: "शादी के बाद पुरुष..." क्या कह गए नीतीश कुमार जो होने लगी इतनी आलोचना

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement