The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • chattisgarh a man raised sloga...

'गदर 2' देखने के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी

दोस्त के साथ फोन पर देख रहा था फिल्म. पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
chattisgarh a man raised slogan hindustan zindabad after watching gadar two
हत्या के बाद परिवार वालों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया (फ़ोटो- आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
17 सितंबर 2023 (Published: 19:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक सिख युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक 'गदर 2' फिल्म देखते हुए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा था. इसी पर कुछ लोगों के साथ उसकी लड़ाई हो गई. युवक अपने दोस्त के साथ मोबाइल में फिल्म देख रहा था, उसी समय ये घटना हुई. हत्या के बाद परिवार वालों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुर्सीपार थाने के सामने प्रदर्शन किया है.

आजतक से जुड़े रघुनंदन पांडा की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान मलकीत सिंह के रूप में हुई है. 15 सिंतबर की रात मलकीत और उसका दोस्त ITI मैदान में ऑनलाइन गदर फिल्म देख रहे थे. इसी दौरान मलकीत ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. उनके बगल में खड़े युवकों का एक ग्रुप मलकीत पर भड़क गया. वहां मौजूद चार-पांच लोगों ने मलकीत की जमकर पिटाई कर दी. उसके दोस्त को चाकू से डराया गया और घुटनों के बल बैठा दिया गया. दोस्त के सामने ही मलकीत को लात-घूंसों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक जब घटना की ख़बर मलकीत के परिवार वालों को दी गई तो वो उसे स्थानीय हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया. रायपुर के अस्पताल में 16 सितंबर की सुबह चार बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

गिरफ़्तार आरोपियों के नाम

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मलकीत गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था. मलकीत के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उसकी कथित तौर पर हत्या करने वाले आरोपियों के नाम हैं-

तसव्वर खान
शुभम लहरे
तरुण निषाद 
राहुल सिंह 
फैसल कुरैशी

पुलिस ने क्या कहा?

17 सितंबर को पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई थी. पुलिस का कहना है कि मलकीत की मौत के बाद उसके परिवार वाले नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. और खुर्सीपार थाने के बाहर प्रर्दशन कर रहे हैं. बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी संजय ध्रुव और दूसरे थानों के बल भी वहां पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें: 'गदर 2' हिट हुई, तो सनी देओल ने डायरेक्टर आर बाल्की को फोन करके माफी क्यों मांगी?

वीडियो: सनी देओल की गदर 2, पठान और बाहुबली2 को पछाड़ सबसे तेज़ी से 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement