Chandrayaan 3 को पाकिस्तानियों ने ठोका सलाम और अपने नेताओं का 'चांद' बना दिया!
पाकिस्तानी भारत की सफलता का जश्न मना रहे हैं. साथ ही अपने नेताओं और फौज को कोस रहे हैं.
Chandrayaan 3 के लैंडर Vikram ने चंदा मामा पर सॉफ्ट लैंडिग कर ली है. पूरे देश के लिए ये एक ऐतिहासिक लम्हा है. सभी भारतीय जश्न मना रहे हैं. और इस जश्न में हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग भी जुड़ गए हैं. ढेर सारे पाकिस्तानी नागरिक सोशल मीडिया पर ISRO और भारत को बधाई दे रहे हैं.
पाकिस्तानी अदाकारा सेहर शिनवारी ने लिखा,
‘’भारत से दुश्मनी को एक तरफ रखते हुए, मैं चंद्रयान-3 के ज़रिए इतिहास बनाने के लिए इसरो को बधाई देती हूं. भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर अब इतना बढ़ चुका है कि पाकिस्तान को ये फासला तय करने में दो-तीन दशक लग जाएंगे. ये दुर्भाग्य ही है कि इस स्थिति के लिए हम खुद ज़िम्मेदार हैं.''
पाकिस्तान के पत्रकार शाहिद कुरेशी ने अपने X अकांउट पर लिखा,
"चंद्रयान-3 चांद पर लैंड कर चुका है.
ISRO के सभी वैज्ञानिकों को बधाई. भारत के लोगों को बहुत-बहुत बधाई."
सरमद नाम के यूज़र ने लिखा,
"भारत और मेरे सभी भारतीय दोस्तों को बधाई.
भारत चांद पर है और हम (पाकिस्तान) कहां हैं?
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला भारत पहला देश बना.
मिशन चंद्रयान-3 पूरा हुआ."
ज़ायन नाम के एक यूज़र ने लिखा,
“भारत चांद पर पहुंच गया है और हम एक-दूसरे को जेलों में बंद कर रहे हैं. एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. हम 200 वर्षों के बाद भी प्रगति नहीं कर सकते. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, एक दिन पाकिस्तान पूरी दुनिया पर कब्ज़ा कर लेगा क्योंकि बाकी दुनिया चांद पर होगी.”
अनस रज़ा नाम के यूजर ने लिखा,
"चांद तक पहुंचने पर भारत को बधाई.
यहां, हमारा बुद्धिजीवी वर्ग लोगों के बेडरूम और बाथरूम में कैमरे लगाने और उनके फोन टैप करने में व्यस्त है."
एक यूजर ने लिखा,
"कुछ चंद्रमा पर उतर रहे हैं
जबकि कुछ लोग हवा में एक-दूसरे की कुर्सियां खींच रहे हैं."
शहरयार एजाज़ नाम के यूजर ने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फेमस मीम शेयर करते हुए लिखा,
“तो यह मीम अब सच हो चुका है. चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के लिए भारत को बधाई.”
खावर अब्बासी नाम के यूजर ने लिखा,
"चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर मोदी ने कहा, "अगर आपको जीतना है तो आपको अपनी हार से सीखना होगा."
समील खान नाम के यूजर ने लिखा,
“यह पाकिस्तान के लिए काला दिन है, इसलिए नहीं कि भारत चांद पर उतर गया है, बल्कि हमारी मानसिकता के चलते. दोनों देश एक साथ-आज़ाद हुए. भारत आज चांद पर है. और हम अभी भी अव्यवस्था से जूझ रहे हैं! कारण यह है कि उन्होंने साइंस और टेक्नोलॅाजी में इन्वेस्ट किया.”
ज़्यादातर पाकिस्तानी यूज़र्स ने भारत को बधाई देने के साथ-साथ अपने यहां चल रही राजनैतिक उठा-पटक और दूसरे विषयों पर कटाक्ष किया. कहीं प्रत्यक्ष, तो कहीं अप्रत्यक्ष रूप से. एक यूजर ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,
“अपने चांद के पाकिस्तान आने का इंतजार कर रहा हूं.”
यहां संकेत ये है कि नवाज़ शरीफ तमाम आरोप लगने के बाद भी ब्रिटेन में बने हुए हैं. सो उनके पाकिस्तान आने का इंतज़ार किया जा रहा है, ताकि उनपर वैधानिक कार्रवाई की जा सके. इसी तरह पाकिस्तानी स्पेस प्रोग्राम में फौज के दखल पर भी सवाल उठाए गए. मोहसिन खान नाम के यूज़र का ट्वीट इसी लाइन पर था. उन्होंने लिखा,
‘’पाकिस्तान के SUPARCO (Space & Upper Atmosphere Research Commission; पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी) की स्थापना 1961 में हुई. अब तक 2 एयर कॉमोडोर और 3 मेजर जनरल इसके अध्यक्ष रह चुके हैं. मौजूदा अध्यक्ष भी फौज से हैं - मेजर जनरल अमर नदीम. भारत के इसरो की स्थापना 1963 में हुई और इसके सारे 11 अध्यक्ष करियर साइंटिस्ट थे. माने उनका करियर विज्ञान की दुनिया में ही रहा. उन्होंने इसी क्षेत्र में काम किया. इसरो के मौजूदा अध्यक्ष एस. सोमनाथ एक एयरो इंजीनियर हैं.
फर्क साफ है.''
ये भी पढ़ें: चांद पर Chandrayaan-3: ISRO की कामयाबी पर शाहरुख खान, अक्षय कुमार समेत तमाम हस्तियां क्या बोलीं?
वीडियो: चंद्रयान-3 की लैंडिंग को लेकर ये ग़लत जानकारी कहीं आपके पास तो नहीं पहुंची? सच जान लें!