एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का शक था, पति ने कॉन्स्टेबल पत्नी, दो बच्चों और मां की हत्या की, फिर सुसाइड कर लिया
2015 से कांस्टेबल के पद पर कार्यरत नीतू कुमारी अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रह रही थीं.
बिहार में एक व्यक्ति ने अपनी कॉन्स्टेबल पत्नी का गला रेतकर कथित तौर पर हत्या कर दी है. पुलिस का कहना है कि इसके बाद उसने अपने दो बच्चों और अपनी मां की भी हत्या कर दी, और बाद में खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को पत्नी पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का शक था.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक घटना पटना से लगभग 250 किलोमीटर दूर भागलपुर की है. मृतकों की पहचान कॉन्स्टेबल नीतू कुमारी, उनके पति पंकज कुमार, उनके दो बच्चों और पंकज की मां के रूप में हुई है. 2015 से कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत नीतू कुमारी अपने दो बच्चों और पंकज की मां के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे.
भागलपुर के SSP आनंद कुमार ने बताया,
"12 अगस्त की रात पुलिस लाइन में एक महिला पुलिस अधिकारी के सरकारी क्वॉर्टर में पांच लोगों के शव मिले हैं. इनमें से चार लोगों की गला रेतकर हत्या की गई है. एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसे देखकर लग रहा है कि वो महिला पुलिस अधिकारी के पति ने लिखा है. इसमें लिखा है कि महिला पुलिस अधिकारी का किसी के साथ एकस्ट्रा मेरिटल अफेयर था. आगे घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है."
यह भी पढ़ें: गुजरात में शख्स ने पत्नी के 'प्रेमी' को 'पार्सल बम' से मारा, धमाके में बेटी की भी मौत
भागलपुर रेंज के पुलिस DIG विवेकानंद ने कहा कि यह घटना का प्राथमिक कारण पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है. उन्होंने कहा,
"ऐसा लगता है कि यह घटना नीतू कुमारी और उनके पति पंकज कुमार के बीच चल रहे वैवाहिक विवादों से हुई है. हाल ही में, पंकज को अपनी पत्नी पर शक हुआ था. जिसके बाद दोनों के अक्सर झगड़े होते थे. दोनों का घटना से पहले शाम को भी झगड़ा हुआ था. हालांकि, नीतू ने इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी."
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित मूल रूप से बक्सर जिले के रहने वाले थे. परिवार के बाकी सदस्यों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
वीडियो: BJP विधायक की पत्नी ने आदिवासी महिला के सड़क पर दौड़ाकर पीटा, महाराष्ट्र की घटना