The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar motihari viral video of ...

बिहार में पुलिस की टीम पर लाठी-डंडों से हमला किया, एक SI गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने कहा है कि उनके पास दो लड़कियों के अपहरण का मामला सामने आया था, इसलिए पुलिस टीम वहां अपहृत लड़कियों को बरामद करने के बाद गई थी. इस हमले में एक SI का सिर फट गया है, वहीं एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल है.

Advertisement
bihar video
पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. (वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
1 नवंबर 2024 (Published: 20:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर आज सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस टीम पर हमला हो रहा है. लोग पुलिस के पीछे लाठी-डंडे और फावड़ा लेकर भाग रहे हैं. घटना बिहार के मोतिहारी की है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि उनके पास दो लड़कियों के अपहरण का मामला सामने आया था, इसलिए पुलिस टीम वहां अपहृत लड़कियों को बरामद करने के बाद गई थी. इस हमले में एक SI का सिर फट गया है, वहीं एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल है.

वीडियो में दिख रहा है कि तीन पुलिसवाले गाड़ी से निकल रहे हैं. वहीं उनके पीछे कई लोग लाठी-डंडा और फावड़ा लेकर भाग रहे हैं. पुलिसवालों पर हमला कर रहे हैं. पुलिसवाले अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो के आखिर में कोई दूसरा व्यक्ति पुलिसवाले का सिर बांधते हुए नजर आ रहा है.

आजतक से जुड़े सचिन पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक घटना दो दिन यानी 30 अक्टूबर की है. वायरल वीडियो पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरैया वार्ड नंबर तीन का है. बताया जा रहा है कि लड़िकयों के परिजनों ने पुलिस में उनके अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. इसी मामले में पुलिस ने पहले अपहृत लड़कियों को बरामद किया. जानकारी के मुताबिक लड़कियों की आरोपियों से पहले से दोस्ती थी.

घटना के बाद पुलिस आरोपी शंभू भगत के बेटे को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो लड़के के परिवार वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया. हमले में SI सोनू कुमार का सिर फट गया और होमगार्ड मुन्ना पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: यूपी से बिहार जा रही 20 साल की लड़की के पास मिले 750 जिंदा कारतूस

रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. SP स्वर्ण प्रभात ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थानाध्यक्ष का वेतन रोका है, और SDO को निर्देश दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. SP ने कहा है कि अगर 24 घंटों में आरोपी सामने नहीं आए तो उनके घरों की कुर्की-जब्ती की जाएगी.  इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. 

वीडियो: बिहार में गहराया बाढ़ का संकट, कोसी समेत कई नदियां उफान पर

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement