The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • KFC in ayodhya but non veg ite...

अयोध्या में KFC खुलने जा रहा, जानिए क्या बेच पाएंगे और क्या नहीं

KFC चिकन से बने आइटम्स के लिए फ़ेमस है और अयोध्या में पंच कोसी के अंदर नॉन वेज और शराब बैन है.

Advertisement
KFC in ayodhya
अयोध्या से पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में भी नॉन वेज पर बैन लगाया जा चुका है. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
7 फ़रवरी 2024 (Published: 18:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अयोध्या में राम मंदिर से एक किलोमीटर दूर डोमिनोज़ पिज़्ज़ा का आउटलेट खोला गया. लेकिन 'ऑल-वेज' मामले के साथ. क्योंकि अयोध्या में पंच कोसी मार्ग पर अयोध्या एडमिनिस्ट्रेशन ने शराब और नॉन वेज बैन किया हुआ है. अब अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने कहा है कि अयोध्या में केंटकी फ्राइड चिकन यानी KFC अपना आउटलेट खोल सकता है. लेकिन बैन की गई जगहों पर सिर्फ़ वेज आइटम्स ही बेच सकता है. बाकि नॉन वेज चीज़ें बैन एरिया से बाहर बेच सकता है. KFC चिकन से बने आइटम्स के लिए फ़ेमस है.

इंडिया टुडे से जुड़े बनबीर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक़ अयोध्या में पंच कोसी के अंदर नॉन वेज और शराब बैन है. पंच कोसी परिक्रमा अयोध्या के चारों ओर 15 किलोमीटर का तीर्थ सर्किट है. जहां रामायण से जुड़े पवित्र स्थान हैं. इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए DM नीतीश कुमार ने कहा,

" हमारे पास अयोध्या में फूड आउटलेट्स खोलने के लिए कई बड़े ब्रांड्स से ऑफर आए हुए हैं. हम उनका अयोध्या में स्वागत करते हैं, लेकिन हमारी शर्त है कि उन्हें पंच कोसी के अंदर नॉन वेज नहीं बेचना है. KFC का एक आउटलेट अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर है. क्योंकि अयोध्या में नॉन वेज खाने की परमिशन नहीं है. अगर KFC सिर्फ़ वेज चीज़ें बेचने का फ़ैसला करता है, तो  हम अयोध्या में उसे जगह देने के लिए तैयार हैं."

ये भी पढ़ें: UP Budget 2024: योगी सरकार ने पेश किया बजट, अयोध्या के लिए क्या विशेष ऐलान किया?

अयोध्या से पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में भी नॉन वेज पर बैन लगाया जा चुका है. इसलिए KFC जैसे फूड आउटलेट्स सिर्फ़ हरिद्वार-रुड़की हाइवे पर ही हैं.  

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक़ सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि रामनवमी के समय अयोध्या में 10 से 12 लाख़ पर्यटक आ सकते हैं. इसलिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी चौधरी चरण सिंह घाट पर एक फूड प्लाज़ा खोलने का प्लान कर रही है. मंदिर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर बिसलेरी और हल्दीराम ने अयोध्या के आसपास अपनी यूनिट खोलने का ऑफ़र दिया है. 

वीडियो: Ayodhya Ram Mandir के पास इतनी महंगी क्यों मिल रही चाय?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement