The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Assam Cachar three people died...

मुर्गे को बचाने के लिए एक बाद एक तीन लोग कुएं में कूदे, तीनों की मौत

परिवार के दो लड़के प्रोसेनजीत देब कुमार और मनजीत देब कुएं में कूदे थे. ताकि वो मुर्गे को बाहर ला सकें. लेकिन जब वो दोनों बाहर नहीं आए तो स्थानीय लड़का अमित सेन कुएं के अंदर गया.

Advertisement
Assam Cachar three people died while saving a chicken fell into well
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF और NDRF की टीम्स को घटना के बारे में बताया. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
20 मई 2024 (Published: 19:32 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम के कछार ज़िले में एक मुर्गे को बचाने के लिए तीन लोगों की जान चली गई. कछार जिले के लखीमपुर इलाके में यह हादसा हुआ है. यहां एक परिवार का मुर्गा कुएं में गिर गया था.जब घर के छोटे बेटे ने मुर्गे को कुएं में गिरते हुए देखा, तो वह उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया. बाद में बाहर नहीं निकल सका. यह सब देखकर घर के बड़े बेटे ने भी कुएं में छलांग लगा दी. लेकिन दोनों जब बाहर नहीं आ सके तो  एक स्थानीय लड़का दोनों को बचाने के लिए कुएं के अंदर गया. लेकिन वह भी बाहर नहीं आ सका. कुछ समय बाद SDRF और NDRF टीम ने तीनों के शव कुएं से बाहर निकाले. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह सब लखीमपुर इलाके में ट्रैक्टर टीला बसाहट में रहने वाले एक परिवार के साथ हुआ है. परिवार के दो लड़के प्रोसेनजीत देब कुमार और मनजीत देब कुएं में कूदे थे. ताकि वो मुर्गे को बाहर ला सकें. लेकिन जब वो दोनों बाहर नहीं आए तो स्थानीय लड़का अमित सेन कुएं के अंदर गया. बहुत देर तक बाद जब प्रोसेनजीत,  मनजीत और अमित नहीं दिखे तो परिवारवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

यह भी पढ़ें: मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर दलित युवक को चप्पल से पीटा, जान से मारने की धमकी दी

रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF और NDRF की टीम्स को घटना के बारे में बताया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफ़ी देर बाद कुएं से तीनों के शव बाहर निकाले गए. जानकारी के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया है कि कुएं के अंदर ज़हरीली गैस है. इसकी वजह से तीनों की मौत दम घुटने से हुई है.

पुलिस ने क्या बताया?

कछार के SP नुमल महत्ता ने कहा कि  हादसा काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस ने SDRF और NDRF की मदद से अभियान चलाकर तीनों के शव बरामद किए हैं. तीनों शव सिल्चर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. 

वीडियो: SDM ने शिकायत करने आए व्यक्ति को ऑफिस में मुर्गा बनाया, अब खुद नप गए, वीडियो वायरल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement