The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • 9 terrorists killed in pakista...

पाकिस्तान के एयरफ़ोर्स बेस में घुसे 9 आतंकियों को मारा गया, हमले की जिम्मेदारी किसने ली?

पाकिस्तानी वायुसेना ने बताया कि भारी हथियारों से लैस हमलावरों ने एयरफोर्स बेस पर 4 नवंबर की सुबह हमला किया था.

Advertisement
pakistan air base attack
केवल 3 नवंबर को अलग-अलग आतंकी हमलों में कुल 17 सैनिकों की जान चली गई.
pic
सोम शेखर
4 नवंबर 2023 (Updated: 4 नवंबर 2023, 16:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शनिवार, 4 नवंबर को पाकिस्तान वाले पंजाब के एक वायुसेना अड्डे पर कुछ आत्मघाती हमलावरों ने हमला कर दिया. पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) ने जानकारी दी कि जवाबी गोलीबारी में नौ आतंकवादी मारे गए हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारी हथियारों से लैस हमलावरों ने तड़के हमला किया था. गोलियों की आवाज़ सुनते ही पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की.

सेना ने शुरुआती बयान में कहा था,

"4 नवंबर, 2023 को दिन के शुरुआती घंटों में वायुसेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर आतंकवादी हमला हुआ. सैनिकों की प्रभावी कार्रवाई ने हमलावरों को नाकाम कर दिया गया. सभी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई. और, असाधारण साहस दिखाते हुए तीन आतंकवादियों को बेस में घुसने से पहले ही मार दिया गया. वहीं, बाक़ी तीन आतंकवादियों को सैनिकों ने घेर कर मार दिया."

शुरू में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 6 बताई गई थी, जिसे बाद में अपडेट कर 9 कर दिया गया.

ये भी पढ़ें - इजरायल ने अब सीरिया पर हवाई हमला किया, दो बड़े एयरपोर्ट पर गिराए बम

हमले में वायुसेना अड्डे में खड़े तीन विमान डैमेज हो गए और एक ईंधन बाउज़र भी क्षतिग्रस्त हो गया. वायुसेना ने ये भी बताया कि PAF के किसी भी चालू विमान या प्रॉपर्टी को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक़ काकर ने घटना पर प्रतिक्रिया दी. कहा कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने आतंकवादी हमले को विफल करके एक बार फिर अपनी क्षमता साबित की है.

ये भी पढ़ें - 9/11 से पहले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुआ हमला, जब आतंकवादी..

हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले आतंकवादी समूह तहरीक़-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) ने ली है. TJP कोई बहुत बड़ा समूह नहीं है. लेकिन हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान में कई हाई-प्रोफ़ाइल हमलों को अंजाम दिया है. जैसे, जुलाई में बलूचिस्तान में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया था. इसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई थी.

डॉन के इनपुट्स के मुताबिक़, सिर्फ 3 नवंबर को बलूचिस्तान और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में हुए अलग-अलग हमलों में कुल 17 सैनिकों की जान चली गई. ग्वादर में भी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की दो गाड़ियों पर हमला किया और इसमें सेना के 14 जवानों की जान चली गई. इन हमलों से इतर डेरा इस्माइल ख़ाल में भी एक बम धमाके में 5 लोग मारे गए और 24 घायल हो गए.

वीडियो: पाकिस्तान कनेक्शन पता चला तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेजर पर ले लिया ये ऐक्शन!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement