गुजरात जाकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यहां कांग्रेस के कुछ नेता BJPसे मिले हुए हैं. गुजरात कांग्रेस में विभीषण कौन है? राहुल को पता है तो वोकार्रवाई क्यों नहीं करते? सियासी बातचीत में रईस फिल्म का जिक्र क्यों आया, येक्यों कहा गया कि राहुल कहते कुछ और हैं, और करते कुछ और. बारात के घोड़ो को रेसमें क्यों दौड़ाया जा रहा है, बंगाल में BJP के विधायक एक-एक कर TMC में क्यों जारहे हैं. ये सब जानने के लिए देखिए इस हफ्ते का नेतानगरी.