नेतानगरी में इस हफ़्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद की स्थितिपर चर्चा हुई. जानकारों ने बताया कि ग़लती कहां हुई, भारत के पास क्या विकल्प हैंऔर यहां तक कि देश के भीतर की राजनीति पर भी चर्चा हुई. पहलगाम हमले की साज़िश केपीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ क्यों माना जा रहा है? विस्तार से चर्चा सुनने के लिएदेखिए वीडियो.