नेतानगरी: हरियाणा जैसा खेल झारखंड में भी होगा? महाराष्ट्र की बाजी अमित शाह जीतेंगे या शरद पवार?
नेतानगरी में इस हफ़्ते देखिए- महाविकास अघाड़ी लोकसभा (Mahavikas Aghadi Lok Sabha performance) जैसा प्रदर्शन दोहरा पाएगी या हरियाणा की तरह BJP यहां भी खेल करने वाली है. महाराष्ट्र और झारखंड में क्या होने वाला है?
Advertisement
महाराष्ट्र के चुनाव (Maharashtra Assembly elections) को सबसे बड़ा चुनाव क्यों कहा जा रहा है? क्या वहां हरियाणा (Haryana Assembly Elections Results) जैसा गेम करने की तैयारी हो रही है, अमित शाह (Amit Shah) और शरद पवार (Sharad Pawar) क्या खेल करने वाले हैं, झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को कड़ी टक्कर मिलने की बात क्यों की जा रही है? ये सब जानने के लिए देखिए इस हफ्ते का नेतानगरी.