Blue Economy क्या है जिसका जिक्र निर्मला सीतारमण ने बजट में किया?
पूरी धरती का एक-तिहाई हिस्सा समुद्र है. धरती पर जितना पानी है, उसका 97% समुद्र में ही है. ग्लोबल जीडीपी का तीन से पांच फ़ीसदी हिस्सा समुद्रों से ही तय होता है. भारत भी तीन तरफ़ से समुद्र से घिरा है. भारत के कुल व्यापार का 90 फ़ीसदी समुद्र के रास्ते ही होता है. इसलिए ब्लू इकोनॉमी भारत के लिए बहुत ज़रूरी है. इसे अगला 'सनराइज़ सेक्टर' कहते हैं.
Advertisement
Comment Section