नेतानगरी: किस बात पर मान गए एकनाथ शिंदे, प्रियंका गांधी ने अमित शाह से मुलाकात क्यों की?
बीजेपी ने शिंदे को डिप्टी सीएम पद के लिए कैसे और क्यों मनाया (BJP convince Shinde)? प्रियंका गांधी ने अमित शाह से क्यों की मुलाकात (Priyanka Gandhi Amit Shah meeting)?
Advertisement
महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार मची उथल-पुथल के बाद, अब शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया है (Maharashtra oath taking ceremony). ऐसे में जानेंगे कि आख़िरी वक़्त में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) डिप्टी सीएम बनने के लिए कैसे राजी हो गए? मोदी के बाद कौन? क्या शाह और योगी के साथ फडणवीस का नाम भी पीएम पद की रेस में शामिल है? वहीं, संसद में लगातार गतिरोध जारी है. इसे लेकर जानेंगे कि क्या अडानी के मुद्दे पर INDIA गठबंधन में दरार आ गई है? राहुल गांधी के कार्यकाल में प्रियंका गांधी की लोकप्रियता बढ़ने से कांग्रेस को फायदा होगा या नुकसान? देखिए नेतानगरी.