वेस्ट यूपी की 27 सीटों पर किसका जादू चलेगा? जयंत चौधरी का BJP संग जाने से अखिलेश को कितना नुकसान?
Lok Sabha Election: यूपी की 80 सीटों को साधे बिना दिल्ली की राह आसान नहीं होती. और इसमें से सबसे अहम है Western UP. कैसे वोट करता है पश्चिमी उत्तर प्रदेश? इतिहास, जातीय-क्षेत्रीय समीकरण और पूरा तिया-पांचा.

जयंत चौधरी नरेंद्र मोदी सरकार के कट्टर विरोधी रहे हैं. (फ़ोटो - एजेंसी)
वीडियो: नेता नगरी: क्या चुनाव तक नहीं टिकेगा किसान आंदोलन? किसान नेताओं, सियासी पार्टियों की कौन सी बात खुल गई?