'अच्छी नस्ल' के नाम पर जापान में हजारों विकलांगों की हुई थी नसबंदी, दशकों बाद अब मिला न्याय
जापान की आला अदालत ने देश के Eugenics Law को असंवैधानिक क़रार दिया है और सरकार को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को मुआवज़ा दिया जाए. जापान की सरकार ने स्वीकार किया है कि बिना सहमति के 16,500 नसबंदी ऑपरेशन किए गए थे. पीड़ितों में नौ साल के बच्चे भी थे.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: तारीख: जापान के सबसे खतरनाक योद्धा निंजा की असली कहानी क्या है?