The Lallantop
Advertisement

GITN: तिहाड़ जेल में नेता कैसी-कैसी हरकतें और डिमांड करते हैं, 'जेलर' ने सब बता दिया

क्या हुआ था मुलायम सिंह यादव तिहाड़ में बंद विधायक मदन भईया से मिलने आए थे.

Advertisement
guest in the newsroom tihar jailer sunil gupta
नेताओं को जेल में उनके हिसाब से सुविधाएं दी गई हैं. (फ़ोटो/लल्लनटॉप, आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
7 जुलाई 2023 (Updated: 7 जुलाई 2023, 23:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दी लल्लनटॉप के चर्चित शो ‘गेस्ट इन दी न्यूज़ रूम’ में इस बार आए हैं ‘जेलर’ सुनील गुप्ता. वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में 35 साल कार्यरत रहे हैं. कई बड़े अपराधी उनके कार्यकाल में तिहाड़ जेल में बंद रहे हैं. इन सब से जुड़े कई सारे राज, कई सारे किस्से सुनील गुप्ता ने हमें बताए. ये भी बताया कि जब नेता लोग जेल में आते हैं तो कैसी-कैसी हरकतें और डिमांड करते हैं. 

सुनील गुप्ता के कार्यकाल में कई नेता तिहाड़ जेल आए थे. उन्होंने बताया, 

“जितने भी नाम आप सोच सकते हैं वो सभी आए हुए हैं. जो भी राजनेता जेल में आते हैं वो स्पेशल डिमांड करते हैं. उनकी पहली डिमांड होती है कि उनको सेल चाहिए. दूसरी डिमांड की उनको खाना बाहर का खाना होता है. तीसरी डिमांड की जब भी कोई उनसे मिलने आए तो वो उसी समय उनसे मिल सकें.”

उन्होंने आगे बताया कि जब भी कोई नेता आया है, तब सभी लोगों ने उनकी डिमांड मानी है. रूल्स को तोड़ा गया है. और नेताओं को उनके हिसाब से सुविधाएं दी गई हैं. उन्होनें कहा, 

“2G स्कैम मे जितने भी नेता जेल में बंद थे, उनसे मिलने के लिए कभी वित्त मंत्री तो कभी वाणिज्य और उद्योग मंत्री आ रहे हैं. किसी भी जेलर की हिम्मत नहीं होती है इन सभी लोगों को रोकने की. हालांकि मैंने एक बार ऐसा किया था. हमारे पास जिस दिन मदन भईया जेल में था. उस दिन मुलायम सिंह जी उससे मिलने के लिए आए थे. उनके साथ काफी सिक्योरिटी थी. तो मैंने मुलायम सिंह जी को बताया कि हमारे यहां रूल पोजिशन है कि हम फेस टू फेस नहीं मिलवा सकते हैं. तो वो बिलकुल आराम से मान गए. क्योंकि उनके साथ सिक्योरिटी थी, कई हथियार थे तो कई अपराधी बहुत चालाक होते हैं. जो उनसे हथियार छीन सकते थे.”

गेस्ट इन द न्यूज रूम का ये एपिसोड आप रविवार, 9 जुलाई को देख सकते हैं सिर्फ दी लल्लनटॉप पर. अगर आप हमारे प्रीमियम सब्सक्राइबर हैं तो इसे एक दिन पहले ही हमारे ऐप पर देख सकते हैं.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: तिहाड़ के पूर्व जेलर सुनील गुप्ता ने सुनाए अफजल गुरु की फांसी और बिकिनी किलर किस्से

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement