गोवा यूनिवर्सिटी में एक शादीशुदा प्रोफेसर को लव अफेयर के कारण सस्पेंड कर दियागया है. आरोप है कि प्रोफेसर ने फीमेल स्टूडेंट के लिए पेपर चुराया था. मकसद छात्राको टॉप कराना था. दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे. ये मामला गोवा केराज्यपाल तक भी पहुंच गया. इस पूरे मामले के बाद अब लोग प्रोफेसर मटुकनाथ को भी यादकर रहे हैं. पूरा मामला क्या है और प्रोफेसर मटुकनाथ को क्यों याद किया जा रहा है?जानने के लिए वीडियो देखें.