मधेपुरा के ADM ने डिस्ट्रिक्ट स्तर के खिलाड़ी को दौड़ाकर मारा, ये वजह बताई
Bihar के Madhepura से ADM शिशिर कुमार मिश्रा का एक वीडियो सामने आया. वीडियो में ADM ने एक Badminton Player को दौड़ाकर बैडमिंटन दे मारा. इस प्लेयर का नाम देवराज है जो कि एक डिस्ट्रिक प्लेयर हैं. यही नहीं एडीएम ने उन बच्चों की भी पिटाई की. जो उसे बचाने के लिए दौड़कर वहां पहुंचे थे.
Advertisement
बिहार के मधेपुरा से एक वीडियो सामने आया. यहां ADM ने एक खिलाड़ी को दौड़ाकर बैडमिंटन दे मारा. ADM का नाम है शिशिर कुमार मिश्रा, देवराज नाम के एक डिस्ट्रिक प्लेयर को दौड़ाने के बाद एडीएम ने उन बच्चों की भी पिटाई की. जो उसे बचाने के लिए दौड़कर वहां पहुंचे थे. एडीएम ने बैडमिंटन भी तोड़ दिया, जिन खिलाड़यों को पीटा गया उनमें से एक ने पूरी कहानी बताई, वो वजह भी, जिससे एडीएम शिशिर मिश्रा भड़क गए. क्या है पूरा मामला. देखिए पूरा वीडियो.