The Lallantop
X
Advertisement

"तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है", रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच किसने किया ये दावा?

वालेरी ज़ालुज़नी ने कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिकों की संलिप्तता, ईरानी ड्रोनों का जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाना, और संघर्ष में उत्तर कोरियाई और चीनी हथियारों का आना, युद्ध के संकेत देता है.

Advertisement
russia ukraine update
यूक्रेन के पूर्व कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज़नी ने दावा किया कि ‘तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
22 नवंबर 2024 (Published: 20:38 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूक्रेन के पूर्व कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज़नी (Valery Zaluzhny) ने दावा किया है कि तीसरा विश्व युद्ध 'शुरू हो चुका है'. उन्होंने कहा कि ‘दो महाशक्तियों, रूस और अमेरिका का यूक्रेन युद्ध में सीधे तौर पर शामिल होना’ यह साबित करता है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिकों की संलिप्तता, ईरानी ड्रोनों का जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाना और संघर्ष में उत्तर कोरियाई और चीनी हथियारों का आना, तीसरे विश्व युद्ध के संकेत देता है.

ज़ालुज़नी ने Ukrainska Pravda's UP100 नाम की एक अवॉर्ड सेरेमनी में ये सारी बातें कही हैं. उन्होंने अपने भाषण में कहा,

"मेरा मानना है कि 2024 में हम पूरी तरह से मान सकते हैं कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया है. क्योंकि 2024 में यूक्रेन का सामना रूस से नहीं होगा. उत्तर कोरिया के सैनिक यूक्रेन के सामने खड़े हैं. ईमानदारी से कहें तो, पहले से ही यूक्रेन में ईरानी 'शाहिदी' बिना किसी शर्म के, खुलेआम नागरिकों की हत्या कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: रूस ने पहली बार यूक्रेन पर दागी ICBM मिसाइल, छोड़ने के बाद व्लादिमीर पुतिन क्या बोले?

ज़ालुज़नी ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर कोरियाई सैनिक और चीनी हथियार अब युद्ध में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,

"इसे यूक्रेन के क्षेत्र में रोकना अभी भी संभव है. लेकिन किसी कारण से, हमारे साझेदार इसे समझना नहीं चाहते हैं. यह स्पष्ट है कि यूक्रेन के पास पहले से ही बहुत सारे दुश्मन हैं."

जालुजनी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब अमेरिका से लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और बढ़ गया है. यूक्रेन ने रूस पर अमेरिकी मिसाइलों से हमला किया, तो रूस ने पहली बार ICBM मिसाइलें दागीं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी परमाणु नीति में भी बदलाव कर दिया है. तनाव के बीच रपटें हैं कि मास्को ने कुर्स्क क्षेत्र में 10,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात किया है और यूक्रेन के खिलाफ ईरानी ड्रोन और अन्य उन्नत हथियारों का उपयोग कर रहा है.

इन हालात पर जालुजनी का कहना है,

"स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन अकेले इस लड़ाई को जीत पाएगा या नहीं."

इस साल की शुरुआत में वेलेरी ज़ालुज़नी को बर्खास्त किया गया था. लेकिन इसके बावजूद वो यूक्रेन की सैन्य और राजनीतिक चर्चा में एक महत्वपूर्ण आवाज़ बने हुए हैं. 

वीडियो: दुनियादारी: पुतिन ने रूस की न्यूक्लियर डॉक्ट्रीन बदली, अब क्या परमाणु हमला होगा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement