The Lallantop
X
Advertisement

'Amazon में नौकरी', इंस्टाग्राम पर महिला ने लिंक क्लिक किया, 2 लाख का चूना लग गया

महिला को पहले एक वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़ा गया. वहां कई व्यक्तियों ने उसे पैसे निवेश करने के लिए राजी किया, लेकिन अंत में, यह एक स्कैम निकला.

Advertisement
amazon job scam
जॉब के नाम पर स्कैम हुआ. (फ़ोटो/Unsplash.com)
pic
मनीषा शर्मा
15 नवंबर 2024 (Updated: 15 नवंबर 2024, 20:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑनलाइन स्कैम के इतने तरीके इजाद हो रहे हैं कि लोग एक से बचकर दूसरे में फंस जा रहे हैं. अब कर्नाटक से फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है. उडुपी की एक 25 साल की महिला ने संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया और अपने 1.94 लाख रुपये गंवा दिए. महिला सोशल मीडिया पर स्क्रोल कर रही थी, तभी उसे एक अच्छी सैलरी वाली जॉब का ‘विज्ञापन’ दिखा. उसने लिंक खोला. पहले उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़ा गया. वहां कई व्यक्तियों ने उसे पैसे निवेश करने के लिए राजी किया, लेकिन अंत में, यह एक स्कैम निकला.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की पहचान अर्चना के रूप में हुई है. वह काफी समय से जॉब ढूंढ रही थी. तभी उसे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट मिली. इसमें लिखा था,

“Amazon Freshers Job in India.”

जॉब देखकर महिला ने लिंक पर क्लिक किया. इसके कुछ समय बाद उसे वॉट्सऐप पर अज्ञात व्यक्तियों के मैसेज मिले. इसमें उसे ऑनलाइन काम के लिए अच्छे रिटर्न देने का वादा किया गया था.

शुरुआती काम पूरे करने और कुछ रिटर्न पाने के बाद, अज्ञात व्यक्ति (स्कैमर) ने महिला को एक और ऑफर बताया. पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह अमेज़ॉन जॉब से संबंधित कामों में निवेश करके अच्छा-खासा मुनाफ़ा कमा सकती है.

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट स्कैम से हर दिन करोड़ों की ठगी, पता है 10 महीनों में भारत से कितना पैसा लूटा गया?

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को यह आसानी से पैसा कमाने का मौका दिखा. वो स्कैमर की बताई बातों को मानती गईं. फिर अलग-अलग UPI आईडी पर फंड ट्रांसफर करना शुरू कर दिया. 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच उसने कुल 1.94 लाख रुपए ट्रांसफर किए.

हालांकि, जब उसने मुनाफ़ा वापस लेने की कोशिश की, तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है. पैसे वापस लेने की उसकी कोशिशें नाकाम रहीं. बाद में स्कैमर्स ने उसके कॉल उठाना भी बंद कर दिया. कुछ दिन बाद महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

इस तरह के स्कैम को रोकने के लिए आप यह कर सकते हैं-

 - हमेशा नौकरी के विज्ञापन की जांच करे. खासकर जो सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप पर शेयर किए गए है. असली कंपनियां आमतौर पर भर्ती के लिए लिंक्डइन जैसी आधिकारिक वेबसाइट या अपनी खुद की वेबसाइट और ईमेल का उपयोग करती हैं.
- कभी भी किसी ऐसे ही लिंक पर क्लिक न करें. खासकर जिसमें रिटर्न या लोन जैसी बात लिखी हो.
- किसी ऑफर को स्वीकार करने से पहले, जांच पड़ताल कर लें. नौकरी देने वाली कंपनी के बारे में जानकारी लें, आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.

वीडियो: 'डिजिटल अरेस्ट से डरना नहीं है, ये तीन कदम उठाने हैं', ऑनलाइन स्कैम पर PM मोदी ने क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement