The Lallantop
X
Advertisement

झारखंड में PM मोदी और राहुल गांधी दोनों 'फंस' गए, वजह जान लीजिए

विमान में तकनीकी खराबी के कारण पीएम मोदी को दिल्ली वापस लौटने में देरी हुई. इधर, गोड्डा में राहुल गांधी को भी 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

Advertisement
PM Modi rahul gandhi helicopter
प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर को झारखंड में दो रैलियों को संबोधित किया. (फ़ोटो - ANI)
pic
मनीषा शर्मा
15 नवंबर 2024 (Updated: 15 नवंबर 2024, 18:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के देवघर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान (PM Modi aircraft) में तकनीकी खराबी आ गई. इसके कारण उन्हें दिल्ली वापस लौटने में देरी हुई. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी चुनावी राज्य में अपने कार्यक्रम खत्म कर दिल्ली लौटने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. उसी समय यह घटना हुई. खराबी आने के बाद विमान को जमीन पर उतार दिया गया और तकनीकी टीमों ने उसपर काम किया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद देवघर हवाई क्षेत्र को 'नो फ्लाइंग ज़ोन' घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पीएम बाद में नई दिल्ली से भेजे गए भारतीय वायुसेना के दूसरे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ समारोह के हिस्से के रूप में झारखंड में दो रैलियों को संबोधित किया. ये समारोह बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित हो रहा है. आज बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है. यह कार्यक्रम झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले आयोजित किया गया. झारखंड में दूसरे चरण में मतदान 20 नवंबर को होगा.

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को इंतजार करना पड़ा

इससे पहले, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को गोड्डा में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से मंजूरी मिलने के इंतजार में खड़ा रहना पड़ा. यह घटना 15 नवंबर को हुई. राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार करने गए थे. लेकिन यहां हेलिकॉप्टर को 2 घंटे की देरी के बाद उड़ान भरने की अनुमति दी गई.

कांग्रेस ने दावा किया कि राहुल गांधी के प्रचार कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए यह सब किया गया. पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की गतिविधियों को प्राथमिकता दी गई.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर चीनी राजदूत ने बड़ी खबर दी है!

महागामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह ने कहा,

"सिर्फ इसलिए कि प्रधानमंत्री देवघर में हैं, राहुल गांधी को उस क्षेत्र को पार करने की अनुमति नहीं दी गई. हम प्रोटोकॉल समझते हैं, लेकिन कांग्रेस का 70 साल तक देश पर शासन रहा और किसी भी विपक्षी नेता के साथ ऐसी घटना कभी नहीं हुई. यह स्वीकार्य नहीं है."

चुनाव प्रचार में भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पार्टी पिछड़े वर्गों की परवाह नहीं करती है. उन्होंने कहा,

"झारखंड में भाजपा ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया है. एक तरफ नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं कि मैं पिछड़े वर्ग से हूं. दूसरी तरफ वे पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण कम कर देते हैं, आपकी जमीन छीन लेते हैं और नोटबंदी के जरिए आपको बेरोजगार बना देते हैं."

झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. राज्य की 81 सीटों में से 43 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 14 नवंबर को हुआ. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

वीडियो: महाराष्ट्र के किसानों ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के बारे में क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement