The Lallantop
X
Advertisement

मामा के 'थप्पड़' से 3 साल की भांजी की मौत, शव भी जलाया, बोला- 'मजाक में मारा था'

घटना ठाणे के उल्हासनगर की है. बच्ची की मां ने सोमवार ( 18 नवंबर) को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया कि बीते सोमवार को बच्ची अपने मामा के साथ खेल रही थी. उसी समय मामा ने उसे कथित तौर पर 'खेल-खेल में' थप्पड़ मार दिया.

Advertisement
mumbai news
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
22 नवंबर 2024 (Published: 17:23 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई के ठाणे में एक तीन साल की बच्ची की कथित तौर पर मजाक-मजाक में हत्या कर दी गई. 18 नवंबर से बच्ची लापता थी. 21 नवंबर को उसका आंशिक रूप से जला हुआ शव पुलिस को मिला. बताया गया कि बच्ची के मामा ने ‘मजाक में’ उसे थप्पड़ मारा था, जिसके बाद वो अचेत हो गई. बच्ची की मौत थप्पड़ से हुई या नहीं, ये जांच के बाद सामने आएगा. लेकिन आरोपी मामा ने उसे मरा समझ कर उसे जलाने की कोशिश की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामा के 'थप्पड़' से 3 साल की भांजी की मौत

इंडिया टुडे से जुड़े मिथिलेश गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक घटना ठाणे के उल्हासनगर की है. बच्ची की मां ने सोमवार ( 18 नवंबर) को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया कि बीते सोमवार को बच्ची अपने मामा के साथ खेल रही थी. उसी समय मामा ने उसे कथित तौर पर 'खेल-खेल में' थप्पड़ मार दिया. मां का आरोप है कि थप्पड़ इतना जोरदार था कि बच्ची गिर गई, उसके सिर पर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

महिला का कहना है कि तब तक उसे बच्ची के साथ हुई घटना का नहीं पता था. उसने बताया कि आरोपी ने तुरंत बच्ची की लाश को छिपा दिया और बाद में उसी के साथ पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी लापता हो गई है.

यह भी पढ़ें: पत्नी हमेशा भगवान में लीन रहती थी, गुस्साए पति ने पेट्रोल डाल दिया, आग में दोनों बुरी तरह झुलसे 

रिपोर्ट के मुताबिक परिवार ने सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीरें भी शेयर कीं. लोगों से कोई भी जानकारी देने की अपील की. 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे लोगों का फायदा उठाते हुए कथित तौर पर आरोपी, उसकी पत्नी और उनका एक जानकार रिक्शा चालक शव को झाड़ियों में ले गए और उसे जलाने की कोशिश की. बाद में पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की तो उसका शव झाड़ियों में मिला.

पुलिस ने शक के आधार पर मामा से पूछताछ की, तो उसने शव जलाने की बात कबूल की. बताया कि उसका इरादा लड़की को मारने का नहीं था. आरोपी ने बताया कि उसने घबराहट में बच्ची की लाश को छिपा दिया था और बाद में उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की थी.

उल्हासनगर के डेप्युटी कमिश्नर सचिन गोरे ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को सबूतों और उसके कबूलनामे के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी को अदालत में पेश करेंगे और पुलिस हिरासत की मांग करेंगे.

वीडियो: झांसी अग्निकांड के बीच चश्मदीद का दावा, माचिस की तीली जलने से लगी आग?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement