BJP के इस विधायक की संपत्ति ₹3383 करोड़, पांच साल में 6 गुना बढ़ी, बोले- "मैं ईमानदार हूं"
एक इंटरव्यू में विधायक ने कहा है: “मैं एक ईमानदार उम्मीदवार हूं. यहां तक कि मेरे दुश्मनों ने भी कभी यह दावा नहीं किया कि मैं ईमानदार नहीं हूं.”
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए क़रीब 8000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाख़िल किया है. इनमें सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा के पराग शाह हैं. घाटकोपर ईस्ट से मौजूदा विधायक. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति का मूल्य ₹550.62 करोड़ बताया था. उनके चुनावी हलफ़नामे के मुताबिक़, अब उनकी मौजूदा संपत्ति ₹ 3383.06 करोड़ है. मतलब कि पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति में 575 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
NDTV के साथ एक इंटरव्यू में शाह ने से कहा है: “मैं एक ईमानदार उम्मीदवार हूं. यहां तक कि मेरे दुश्मनों ने भी कभी यह दावा नहीं किया कि मैं ईमानदार नहीं हूं.”
कौन है पराग शाह?पराग किशोरचंद्र शाह. भारतीय जनता पार्टी के नेता और उससे पहले एक रियल एस्टेट डेवलपर. 2017 में पहला चुनाव लड़ा. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के वॉर्ड 132 से. तब उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के नाम पर ₹670 करोड़ की चल संपत्ति और ₹20 करोड़ की अचल संपत्ति घोषित की. तब भी वह चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार थे. उन्होंने कहा-
किसी व्यक्ति का धन उसकी सम्पत्ति नहीं, बल्कि उसकी भावनाएं हैं.. बहुत से लोगों के पास धन होता है. लेकिन मुझे उसका सदुपयोग करने की इच्छा होती है.. मेरा मानना है कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है, देश ने मुझे सब कुछ दिया है तो मुझे भी कुछ देना चाहिए.. मैं एक नेता हूं, एक व्यापारी हूं और एक समाजसेवी भी. मैं अपनी बचत का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा समाज सेवा के लिए देता हूं.
2019 में उन्हें घाटकोपर पूर्व से चुने गए. इसके साथ ही वो MICI ग्रुप के चेयरमैन हैं. इसे 25 सालों से चला रहे हैं. हाल ही में वे एक छोटी सी बीमारी के कारण चर्चा में आए थे. तब उन्होंने यह कहते हुए बात टाल दी थी कि अगर आप खांसते भी हैं तो सामने वाला व्यक्ति यह सोचने लगता है कि आपको टीबी है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: महाराष्ट्र में ऐसा क्या हुआ जो भाजपा मना करती रही, पर नवाब मलिक ने खेल कर दिया!