The Lallantop
Advertisement

बांके बिहारी मंदिर के जिस पानी को लोग 'चरण अमृत' समझ पी रहे, पता है वो कहां से निकल रहा?

वायरल फुटेज में श्रद्धालु हाथी के आकार की नलियों से बहते पानी को श्रद्धापूर्वक इकट्ठा करते और पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग कप का उपयोग कर रहे हैं और अन्य लोग हर बूंद को पकड़ने के लिए अपने हाथों को कप के आकार में बना रहे हैं.

Advertisement
banke bihari temple ac water video
वीडियो में दिख रहा है कि हाथी की मूर्ति से पानी टपक रहा है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
4 नवंबर 2024 (Published: 17:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मथुरा में कृष्ण के कई मंदिर हैं. इनमें से बांके बिहारी मंदिर काफ़ी फ़ेमस है. रोज यहां हज़ारों श्रद्धालु आते हैं. दो दिन से यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि हाथी की मूर्ति से पानी टपक रहा है. लोग कतार में खड़े होकर उत्सुकता से उस पानी को पी रहे हैं. उनका मानना है कि वह पानी 'चरण अमृत' है - भगवान कृष्ण के पैरों से निकला ‘पवित्र जल’ है. लेकिन अब पता चला है कि वह पानी एयर कंडीशनिंग यूनिट से निकला हुआ पानी है.

वायरल फुटेज में श्रद्धालु हाथी के आकार की नलियों से बहते पानी को श्रद्धापूर्वक इकट्ठा करते और पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग कप का उपयोग कर रहे हैं और अन्य लोग हर बूंद को पकड़ने के लिए अपने हाथों को कप के आकार में बना रहे हैं. वीडियो रिकॉर्ड कर रहे मंदिर के एक दर्शनार्थी को भी इस मिथक को गलत बताते हुए सुना जा सकता है. वह भक्तों से कहता है,

''दीदी, ये AC का पानी है. ये ठाकुर जी के चरणों का पानी नहीं है. यहां के मंदिर के पुजारियों ने इस चीज की पुष्टि की है कि यह पानी एयर कंडीशनर से आता है, भगवान कृष्ण के पैरों से नहीं."

यह बात बताने के बाद भी भक्त वहां से पानी इकट्ठा कर रहे हैं. कोई पी रहा है तो कोई छींटे मार रहा है.

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो को कैप्शन दिया गया,

"100% लोगों को पढ़ाई की जरूरत है. लोग AC का पानी पी रहे हैं, यह सोचकर कि यह भगवान के चरणों से निकला 'चरणामृत' है!!''

यह भी पढ़ें: पड़ताल: क्या RSS सरसंघचालक ने कहा, 'कोरोना की वजह से धर्म में मेरी आस्था खत्म हो गई'?

वायरल वीडियो को X पर 40 लाख लोगों ने देखा है. लोगों ने अलग-अलग प्रकार की टिप्पणियां की हैं. किसी ने भक्तों की भक्ति को लेकर चिंता तो किसी ने सहानुभूति दिखाई है. एक यूजर ने लिखा,

"इन लोगों को नहीं पता कि पानी कहां से आ रहा है. इसलिए वहां के लोगों को बताया जाना चाहिए कि पानी कहां से आ रहा है."

शौर्य नाम के यूजर ने लिखा,

"आस्था के आगे कुछ नहीं."

भावना शर्मा नाम की यूजर ने लिखा,

"उनकी आस्था है. उन्हें ऐसा करने दीजिए."

वीडियो के वायरल होने के बाद फ़ेमस डॉक्टर 'द लिवर डॉक' ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि AC का पानी मत पीजिए. बताया कि कूलिंग और एयर कंडीशनिंग सिस्टम कई तरह के संक्रमणों के लिए प्रजनन स्थल हैं. जिनमें फंगस भी शामिल है. ऐसी फंगस बहुत खतरनाक होती है.

उन्होंने आगे कहा कि एयर कंडीशनिंग से निकले पानी को पीने से लीजियोनेयर्स नाम की एक भयानक बीमारी हो सकती है, जो लीजिओनेला नामक बैक्टीरिया की एक प्रजाति से फैलती है.

वीडियो: बागेश्वर बाबा के दरबार में आईं महिलाओं की मनोदशा समझिए, आस्था या अंधविश्वास?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement