The Lallantop
X
Advertisement

छठ पूजा पर ममता बनर्जी ने गाना लिख डाला, पता है बोल क्या हैं?

यह गीत Mamata Banerjee के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है. 1 मिनट के इस गाने को 7 नवंबर को पब्लिक किया गया है.

Advertisement
chhath puja song by mamata banerjee
यह गीतMamata Banerjee के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है.
pic
मनीषा शर्मा
7 नवंबर 2024 (Updated: 7 नवंबर 2024, 17:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ पूजा के लिए एक गीत लिखा है. यह गीत उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है. 1 मिनट के इस गाने को 7 नवंबर को पब्लिक किया गया है (Mamata Banerjee Chhath Puja song).

आप पहले यह गाना सुनिए-

यह गाना हिंदी में है. इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं-

"छठी मईया को प्रणाम. 
गंगा मईया को प्रणाम. 
सूरजमल को प्रणाम. 
जय-जय-जय छठी मईया जय-जय रे. 
जीवन अच्छा रहे, जीवन सच्चा रहे रे. 
जीवन स्वस्थ रहे, हम सब मस्त रहे. 
जय छठी मईया."

इस गाने में दुर्गा पूजा और छठ पूजा की तस्वीरें यूज की गई हैं.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने भूख हड़ताल तो रोक दी लेकिन आंदोलन अब भी जारी

आजतक से जुड़े सूर्याग्नि की रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने के रिलीज की घोषणा करते वक्त ममता बनर्जी ने कहा था कि उनकी सरकार छठ के लिए दो दिन की छुट्टी देती है. उन्होंने कहा,  

"मैं आपसे धैर्य रखने और गंगा पर पूजा करने के लिए कहती हूं. मैंने छठ पूजा के लिए एक गाना लिखा है. हम इसे कल रिलीज करेंगे. मैं यहां वोट मांगने नहीं आई हूं. यहां बीजेपी जीतती है. मैं वोट नहीं मांगती. यह आपकी पसंद है. लेकिन जब भी लोगों को जरूरत होती है तो हम हमेशा वहां मौजूद होते हैं."

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बंगाल छोटा भारत है. किसी का बिहार या यूपी में घर हो सकता है. उन्होंने कहा,

"क्या आपको यहां कभी किसी समस्या का सामना करना पड़ा? धर्म या जाति के नाम पर? कभी नहीं. तुम क्या पहनोगे, क्या खाओगे, इसमें मैंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया, या तुम्हारी जाति नहीं पूछी. हर किसी की विशेषताएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन हम इंसान हैं. आप हमारे भाई-बहन हैं. बंगाल को अपना घर समझें."

कुछ दिन पहले सीएम ममता बनर्जी ने अपने आवास पर बड़े उत्साह के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ काली पूजा मनाई थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.

वीडियो: बंगाल रेप में आरोपी अरेस्ट, BJP ने ममता बनर्जी पर क्या सवाल उठाए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement