The Lallantop
X
Advertisement

लॉरेंश बिश्नोई गैंग के साथ दुश्मनी पर बाबा सिद्दीकी के बेटे ने लल्लनटॉप को क्या बताया?

चूंकि बाबा सिद्दीक़ी सलमान ख़ान के क़रीबी हैं और लॉरेंश बिश्नोई ने उन्हें पब्लिकली जान की धमकी दी है, इसीलिए ऐसी कॉन्सपिरेसी थियरी चलीं कि उसके ही शूटर्स ने बाबा को मारा है.

Advertisement
zeeshan siddique on lawrence bishnoi
ज़ीशान ने हाल में धमकी वाली बात पर भी तथ्य साफ़ किए. (फ़ोटो - सोशल)
pic
सोम शेखर
1 नवंबर 2024 (Published: 24:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

12 अक्टूबर, 2024 की रात तीन बार के विधायक और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीक़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके बेटे ज़ीशान के ऑफ़िस के सामने. एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ख़बर फैली की इस हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. मगर क्या असल में यही वजह थी? बाबा सिद्दीक़ी के बेटे और बांद्रा पूर्व से विधायक ज़ीशान सिद्दीक़ी ने इस मसले पर खुल कर बात की है.

दी लल्लनटॉप के साथ ख़ास इंटरव्यू में उन्होंने बताया,

पापा के अस्पताल पहुंचने से पहले मीडिया में एक नैरेटिव तैयार किया गया, कि किसी ने प्लैनिंग से उन्हें मारा है. अगर ऐसा था, इस बात की इंटेलिजेंस थी, तो इसे होने से रोका क्यों नहीं गया? 

मुझे नहीं पता कि किसने उन्हें मारा है… मेरे पिता ने हमेशा ग़रीबों के लिए लड़ाई लड़ी है. कहीं न कहीं इसी चीज़ ने उनकी हत्या कर दी. 

जब ज़ीशान से यह पूछा गया कि क्या बाबा सिद्दीक़ी या उनके परिवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कभी कोई धमकी मिली थी, तो उन्होंने साफ़ बताया कि लॉरेंस गैंग से तो कभी धमकी नहीं मिली और हाल के समय में तो कोई धमकी मिली ही नहीं. कहा,

सालों पहले, जब मैं बहुत छोटा था, तब कुछ धमकियां मिली थीं. तब उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी. लेकिन मैं बहुत छोटा था, इसलिए मुझे याद नहीं कि किसने धमकी दी थी. हां, जैसा लोग कह रहे हैं कि 15 दिन पहले फ़ोन आया था, धमकी मिली थी, ऐसा कुछ नहीं है. यह पूरी तरह से झूठ है.

चूंकि बाबा सिद्दीक़ी सलमान ख़ान के क़रीबी हैं और लॉरेंश बिश्नोई ने उन्हें पब्लिकली जान की धमकी दी है, इसीलिए ऐसी कॉन्सपिरेसी थियरी चलीं कि उसके ही शूटर्स ने बाबा को मारा है. मगर जांच एजेंसियों का निष्कर्ष यह नहीं है. 

जांच अधिकारियों ने ज़रूर यह जानकारी दी है कि गिरफ़्तार किए गए पांचों आरोपी साज़िशकर्तओं के संपर्क में थे. साज़िशकर्ता - शुभम लोनकर और मोहम्मद ज़ीशान अख़्तर - दोनों फरार हैं. पुलिस के मुताबिक़, अख़्तर के संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से स्थापित हुए हैं और वह कथित तौर पर बाबा सिद्दीक़ी की हत्या का मास्टरमाइंड है. इस ऐंगल की जांच जारी है.

वीडियो: बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने पर पप्पू यादव ने क्या जवाब दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement