The Lallantop
X
Advertisement

अमेरिका पढ़ने गए भारतीय छात्र ने हंटिंग गन ले ली, बर्थडे पर उसी से चली गोली से मौत

मृतक का नाम आर्यन रेड्डी है. वह तेलंगाना के उप्पल का रहने वाला था. जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि आर्यन ने अमेरिका में हंटिंग गन (शिकार के लिए ली गई बंदूक) का लाइसेंस प्राप्त किया था.

Advertisement
america news
मृतक का शव आज रात तेलंगाना पहुंचने की उम्मीद है. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
22 नवंबर 2024 (Published: 18:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना के एक 23 साल के छात्र की अमेरिका में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र के जन्मदिन पर उसकी बंदूक से गलती से गोली चल गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना 13 नवंबर को हुई है. मृतक का शव आज रात तेलंगाना पहुंचने की उम्मीद है.

इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर के इनपुट्स के मुताबिक मृतक का नाम आर्यन रेड्डी है. वह तेलंगाना के उप्पल का रहने वाला था. जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि आर्यन ने अमेरिका में हंटिंग गन (शिकार के लिए ली गई बंदूक) का लाइसेंस लिया हुआ था.

बताया जा रहा है कि आर्यन अपने जन्मदिन पर उसी बंदूक का इस्तेमाल कर रहा था, तभी गलती से गोली चल गई. और उसकी मौत हो गई. मीडिया से बात करते हुए आर्यन के पिता सुदर्शन रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को समझाएं कि विदेश में पढ़ाई के दौरान बंदूक का लाइसेंस मिलने को लेकर सावधानी बरतें. उन्होंने कहा,

"हमें नहीं पता था कि छात्र वहां शिकार के लिए बंदूक का लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी माता-पिता को कभी भी ऐसी त्रासदी का सामना नहीं करना चाहिए."

इस बीच, हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने एक डेटा शेयर किया है. डेटा में दिए आंकड़ों से पता चला है कि साल 2023-24 में भारत से सबसे ज्यादा छात्र अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए भेजे गए हैं. पहले टॉप पर चीन था. इस साल भारत ने उसे पीछे छोड़ दिया है. सबसे ज्यादा छात्र आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से भेजे गए हैं. इन दो राज्यों से लगभग 56 प्रतिशत भारतीय छात्र अमेरिका गए हैं. तेलंगाना से 34 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश से 22 प्रतिशत.

यह भी पढ़ें: अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर महिला सांसद को संसद का टॉयलेट यूज नहीं करने दिया जाएगा?

हैदराबाद स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के प्रमुख रेबेका ड्रेम ने बताया कि साल 2024 में 47,000 से अधिक छात्र वीजा इंटरव्यू के लिए आए थे. जबकि साल 2023 में यह संख्या 35,000 थी. पब्लिक अफेयर ऑफिसर अलेक्जेंडर मैकलारेन ने वीजा की मांग पर जोर देते हुए कहा कि भारत ने पिछले साल लगभग 3.3 लाख छात्रों को अमेरिका भेजा था, जिनमें से ज्यादातर मास्टर डिग्री हासिल कर रहे थे.

वीडियो: Lawrence का भाई Anmol Bishnoi अमेरिका में पकड़ा गया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement