सेहत: मोच आने पर पैर में क्या होता है? डॉक्टर ने बताया
मोच आने पर टखने और पैर में दर्द महसूस होता है. दर्द टखने या पैर के आसपास हो सकता है.
सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि मोच आने पर पैर में क्या होता है. मोच क्यों आती है. मोच आ जाए तो तुरंत क्या करना चाहिए. और, मोच से बचने व इलाज का तरीका क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, छोटा बच्चा बोल नहीं पा रहा? ये वजहें हो सकती हैं! दूसरी, हरे अंगूर या काले अंगूर, कौन-से खाने चाहिए? वीडियो देखे.