सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि अस्थमा क्या होता है. किन कारणों सेअस्थमा अटैक पड़ता है. जब अस्थमा अटैक पड़े तो क्या करना चाहिए. अगर इन्हेलर नहीं हैतो क्या करें. साथ ही जानेंगे, अस्थमा अटैक में इन्हेलर लेना ज़्यादा बेहतर है यादवा. और, क्या इन्हेलर की लत लग जाती है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, ACमें बीमार पड़ जाते हैं? ये काम करिए नहीं पड़ेंगे. दूसरी, भिगोए हुए या रोस्टेड: कौनसे चने ज़्यादा हेल्दी? वीडियो देखें.