आज सेहत के इस एपिसोड में जानेंगे किसी हादसे या आतंकी हमले जैसी बड़ी घटना केसर्वाइवर्स या गवाहों में दिखने वाले ट्रॉमा PTSD के बारे में. डॉक्टर से बात कर केपता करेंगे PTSD क्या होता है. कौन लोग इसके ज़्यादा रिस्क पर हैं. इसके लक्षण औरइलाज क्या है. साथ ही जानेंगे प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से हार्ट अटैक काख़तरा क्यों और क्या कच्ची सब्ज़ियां खाने से डायबिटीज़ ठीक हो सकता है? सुनिए.