सेहत: टॉन्सिल में भी स्टोन हो सकता है, लक्षण जान लीजिए!
टॉन्सिल्स हमारे गले के पिछले हिस्से में मौजूद होते हैं. इनका काम इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाना, वायरस-बैक्टीरिया को शरीर में फैलने से रोकना है. लेकिन, कई बार इनमें पथरी होने लगती है, जिसे टॉन्सिल स्टोन कहा जाता है.
28 फ़रवरी 2025 (Published: 12:57 IST)