सेहत: टॉन्सिल में भी स्टोन हो सकता है, लक्षण जान लीजिए!
टॉन्सिल्स हमारे गले के पिछले हिस्से में मौजूद होते हैं. इनका काम इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाना, वायरस-बैक्टीरिया को शरीर में फैलने से रोकना है. लेकिन, कई बार इनमें पथरी होने लगती है, जिसे टॉन्सिल स्टोन कहा जाता है.
सेहत के इस एपिसोड में हम टॉन्सिल स्टोन के बारे में बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि टॉन्सिल स्टोन क्या हैं. ये क्यों होते हैं. टॉन्सिल स्टोन होने के लक्षण क्या हैं. और, इनसे बचाव व इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, क्या नींबू का रस लगाने से मुंहासे ठीक होते हैं? दूसरी, मैंगनीज़ और मैग्नीशियम के बीच क्या फर्क है? वीडियो देखें.