आमतौर पर, हमारी किडनियां आपस में जुड़ी नहीं होतीं. लेकिन, कुछ लोगों में किडनियोंका निचला हिस्सा आपस में जुड़ जाता है. इससे किडनियां घोड़े की नाल जैसी दिखने लगतीहैं. इसे हॉर्सशू किडनी कहते हैं. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए किहॉर्सशू किडनी क्या है. ये क्यों होती है. इसके लक्षण क्या हैं. और, हॉर्सशू किडनीसे बचाव व इलाज कैसे करें. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, चेहरे पर वैक्सिंगकरें या नहीं? दूसरी, अमरूद या आंवला: किसमें ज़्यादा विटामिन C? देखें वीडियो.