सेहतः हर समय कान खुजाते हैं? पहले ये बातें जान लें
कान में खुजली होना बहुत आम दिक्कत है. कई कारणों से कान में खुजली हो सकती है. इनमें सबसे प्रमुख कारण है ओटिटिस एक्सटर्ना. ये कान की बाहरी नली में होने वाला एक्जिमा है. इसमें पपड़ी बनती है, खुजली होती है, कई बार पानी जैसा रिसाव होता है और पस भी बन सकता है.
22 जनवरी 2025 (Published: 13:39 IST)