सेहतः बिना सर्जरी कैसे करें काले मोतियाबिंद का इलाज?
काला मोतियाबिंद आंखों की एक सीरियस कंडीशन है. अगर इसकी वजह से आंखों की रोशनी चली जाए तो उसे किसी भी दवाई या सर्जरी से वापस नहीं लाया जा सकता.
Advertisement
सेहत के इस खास एपिसोड में बात होगी ग्लोकोमा पर. इसे काला मोतियाबिंद भी कहते हैं. इसके लिए हम आए हैं, सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ़ आई हॉस्पिटल्स, सफ़दरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली में. यहां हम बात करेंगे पद्मश्री विजेता डॉ. हर्ष कुमार से. उनसे जानेंगे कि काला मोतियाबिंद क्यों होता है. काले मोतियाबिंद और सफेद मोतियाबिंद में क्या फर्क है. इसके क्या लक्षण हैं. इससे कैसे बचा जा सकता है. क्या बिना सर्जरी इसका इलाज किया जा सकता. और, आंखों की किन दवाओं से हो जाता है अंधापन. जानिए, काले मोतियाबिंद से जुड़े सारे सवालों के जवाब इस एपिसोड में. वीडियो देखें.