सेहतः सर्दियों में स्किन ड्राई क्यों हो जाती है? इससे निजात कैसे पाएं?
सर्दियों में स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होती हैं. इनका मुख्य कारण नमी की कमी है.
Advertisement
सर्दियों में स्किन ड्राई होना बहुत आम है. सिर्फ यही नहीं, कई और दिक्कतें भी होने लगती हैं. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझिए कि सर्दियों में स्किन ड्राई क्यों हो जाती है. स्किन पर दाने क्यों निकलने लगते हैं. जिनकी स्किन ड्राई है, उन्हें सर्दियों में कौन-सी स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. सर्दियों में स्किन का बचाव कैसे करें. और, इसे हेल्दी रखने के लिए क्या खाएं-पिएं. इससे इतर, दो बातें और पता करिए. पहली, क्या बर्ड फ्लू हवा से फैल सकता है? दूसरी, कलौंजी की चाय पीने के फायदे क्या हैं?