सेहत: मेंस्ट्रुअल कप लगाने का सही तरीका क्या है?
मेंस्ट्रुअल कप को ही वजाइना के रास्ते शरीर में डाला जाता है. ये बहुत ही छोटे और लचीले होते हैं.
सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि मेंस्ट्रुअल कप क्या होते हैं. इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है. क्या मेंस्ट्रुअल कप अंदर फंस सकता है. और, अगर सही मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल न किया जाए तो क्या नुकसान होता है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्या अंतरिक्ष में पीरियड्स होते हैं, अगर होते हैं तो क्या करती हैं महिला एस्ट्रोनॉट? दूसरी, खाना खाने के बाद पान के पत्ते चबाने के फायदे जानते हैं? वीडियो देखें.