आपको पता है, पैरों की खराब सेहत हमारी कमर में दर्द दे सकती है. दोनों के बीच बड़ागहरा कनेक्शन है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि पैरों की सेहत का कमरके दर्द से क्या कनेक्शन है. कमर दर्द से बचने के लिए रोज़ की कौन-सी गलतियां अवॉइडकरनी चाहिए. इस दर्द से बचने का तरीका क्या है. और, इसका इलाज कैसे किया जाता है.साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, ब्लड शुगर टेस्ट करते हुए कौन-सी गलतियां कभीन करें? दूसरी, काले धब्बे वाला प्याज़ खाना चाहिए या नहीं? वीडियो देखें.