ग्लाइफोसेट एक हर्बिसाइड है. यानी फसलों के साथ जो एक्स्ट्रा पौधे निकल आते हैं,उन्हें खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो ग्लाइफोसेट काइस्तेमाल भारत में लिमिटेड है. माने इसे किसान सीधे नहीं खरीद सकते. लेकिन, फिर भीइसका इस्तेमाल फसलों के ऊपर हो रहा है. ग्लाइफोसेट इतना खतरनाक है कि WHO की एकएजेंसी IARC ने इसे कैंसर फैलाने वाला बताया था. कई बार खाने की कुछ चीज़ों केज़रिए ये हमारे खाने तक भी पहुंच रहा है. ऐसे में सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर सेजानिए कि ग्लाइफोसेट क्या है. ये कहां इस्तेमाल होता है. हमारे शरीर में कैसेपहुंचता है. इसकी एंट्री के बाद हमें क्या लक्षण महसूस होते हैं और इससे बचाव कैसेकिया जाए. साथ ही, दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, आंखों की कौन-सी दवा चश्मा हटवादेगी? दूसरा, भूरे अंडे सफ़ेद अंडों से ज़्यादा हेल्दी? आखिर सच क्या है? वीडियोदेखें.